फोटो गैलरी

Hindi News‘ओजवू’ ने जोड़े नार्थ और साउथ कैंपस के तार

‘ओजवू’ ने जोड़े नार्थ और साउथ कैंपस के तार

छात्रों की सोशल नेटवर्किंग साइट, विभिन्न कॉलेजों के इवेंट के अलावा किताबों और प्रोजेक्ट्स को कर सकते हैं शेयर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट बनाई है जिसके द्वारा डीयू...

‘ओजवू’ ने जोड़े नार्थ और साउथ कैंपस के तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 11 May 2011 11:17 AM
ऐप पर पढ़ें

छात्रों की सोशल नेटवर्किंग साइट, विभिन्न कॉलेजों के इवेंट के अलावा किताबों और प्रोजेक्ट्स को कर सकते हैं शेयर

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट बनाई है जिसके द्वारा डीयू के सभी छात्र फेसबुक की तरह आपस में जुड़ सकते हैं। इस साइट से साउथ कैंपस और नॉर्थ कैंपस की दूरी भी कम हो रही है। फेसबुक से इतर इस साइट में कई ऐसे फीचर हैं जो युवाओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इस साइट पर न केवल आप नोट्स शेयर कर सकते हैं, बल्कि ई-बुक्स भी पढ़ सकते हैं। साथ ही म्युजिक अपलोड करने के साथ-साथ नौकरी और इंटर्न के मौके कहां उपलब्ध हैं इसके बारे में भी पता कर सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के बीकॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करने वाले हिमांशु पाल ने http://www.ozvoo.com/ नाम से सोशल नेटवर्किंग साइट बनाई है। वह बताते हैं कि उन्हें लगता है कि कोई ऐसा माध्यम नहीं है जिसके द्वारा डीयू की जानकारियों को आपस में शेयर किया जा सकें। ऐसे में मैंने ओजवू बनाने का फैसला किया। इस साइट में हमने कई नए फीचर जैसे कि अपने दोस्तों से मूड के बारे में शेयर कर सकते हैं, किताब, इवेंट, प्रोजेक्ट्स को शेयर कर सकते हैं। यही नहीं इसके द्वारा डीयू में विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले इवेंट के बारे में भी जानकारी मिल सकती है।

हिमांशु ने बताया कि मैंने महसूस किया कि साउथ कैंपस में चलने वाले कई इवेंट के बारे में हमें जानकारी नहीं मिल पाती है और वहां के छात्रों को नॉर्थ कैंपस में चलने वाले कार्यक्रमों की। ऐसे में यह साइट डीयू के सभी छात्रों के लिए एक मंच पर जमा होने का प्लेटफॉर्म होगा।

हिमांशु की हौसलाअफजाई

ऑनलाइन चमकता डीयू

फेसबुक में प्रचलित है डीयू के छात्रों के कई पेज जैसे कि डीयूपीडिया, स्टेंड अगेंस्ट अप द डेट शीट
छात्रों की सुविधा के लिए डीयू शुरू कर रहा है मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम की सुविधा
दिल्ली विश्वविद्यालय के इंस्टीटय़ूट ऑफ लाइफ लांग लर्निंग पर मौजूद है कई विषयों के ई-लेक्चर, ई-कंटेट, ई-लैब
ऑनलाइन उपलब्ध करा रही है कई वेबसाइटें कंटेट और स्टडी मैटीरियल

कौन-कौन से फीचर

साइट पर आप अपने दोस्तों से अपनी खुशी, दु:ख किसी नई घटना आदि के बारे में शेयर कर सकते हैं
इस साइट के माध्यम से युवा अपने मोबाइल फोन, किताबें और आई-पॉड का आदान-प्रदान कर सकते हैं
डीयू के विभिन्न कॉलेजों में चल रहे इवेंट की जानकारी मिल सकती है
अध्ययन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट, ई-बुक्स शेयर कर सकते हैं, प्रोजेक्ट बनाने में सहायता मिल सकती है।
जॉब, इंटर्नशिप, पार्ट टाइम जॉब की जानकारी मिल सकती है, म्युजिक अपलोड कर शेयर कर सकते हैं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें