पेप्सिको की प्रमुख इंद्रा नूयी और मोटोरोला मोबिलिटी के संजय झा अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले CEO में शामिल हैं। वर्ष 2010 में प्रमुख 350 कंपनियों में सीईओ के वेतन एवं बोनस 11 प्रतिशत बढ़कर 93 लाख डॉलर पहुंच गए।
वाल स्ट्रीट जर्नल द्वारा सीईओ के वेतन पर कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, वर्ष 2010 में अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनियों में CEO का वेतन तेजी से बढ़ा है और निदेशक मंडल ने अच्छा मुनाफा कमाने के लिए इन कार्यकारियों को पुरस्कार स्वरूप बढ़ा हुआ वेतन दिया।
सर्वेक्षण के बाद तैयार 350 दिग्गज कंपनियों की सूची में नूयी भारतीय मूल के पांच सीईओ में शामिल हैं। नूयी के अलावा, ऑफिसमैक्स के सीईओ रवि सालिग राम, मोटोरोला के झा और क्वेस्ट डायग्नोस्टिक्स के सूर्या महापात्रा शामिल हैं।
हालांकि, सिटीग्रुप के विक्रम पंडित सूची में सबसे नीचे हैं, क्योंकि उन्होंने सिटी के लाभ में आने तक सालाना एक डॉलर वेतन लेने का निर्णय किया।