उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सुरेरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना में अपराधियों ने एक मासूम बच्चे की हाथ, पैर काट कर हत्या की और उसके शव को अधजला छोड़ दिया। बच्चे का शव मंगलवार को बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि छेवहटी गांव निवासी रमाशंकर सरोज का सात साल का लड़का अमन पिछले रविवार की शाम खेलते समय लापता हो गया था। गांव के बाहर एक खेत में मंगलवार सुबह उसका शव बरामद हुआ। उसके दोनों हाथ, पैर काट दिए गए थे तथा शव को अधजला छोड़ दिया गया था। चर्चा यह भी है कि यह काम किसी तांत्रिक ने किया हो। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।