पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक खेत से पुलिस ने मंगलवार की सुबह 30 बम बरामद किए। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
पुलिस के अनुसार दानापुर क्षेत्र के चुलाहीचक गांव में पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना के बाद एक खेत से 30 बम बरामद किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार बमों को निष्क्रिय करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस को आशंका है कि राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान दहशत फैलाने के लिए उक्त बमों का उपयोग किया जाना था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। बरामद सभी बम शक्तिशाली बताए जा रहे हैं।