फोटो गैलरी

Hindi Newsएफपीओ के जरिये 1,300 करोड़ रुपये जुटा सकता हैं इंडियन बैंक

एफपीओ के जरिये 1,300 करोड़ रुपये जुटा सकता हैं इंडियन बैंक

सरकारी क्षेत्र के इंडियन बैंक अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये 1,300 करोड़ रुपये जुटा सकता है। बैंक का एफपीओ अगस्त में आने की संभावना है।     चेन्नई स्थित बैंक एफपीओ के...

एफपीओ के जरिये 1,300 करोड़ रुपये जुटा सकता हैं इंडियन बैंक
एजेंसीMon, 09 May 2011 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी क्षेत्र के इंडियन बैंक अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये 1,300 करोड़ रुपये जुटा सकता है। बैंक का एफपीओ अगस्त में आने की संभावना है।
   
चेन्नई स्थित बैंक एफपीओ के माध्यम से 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 6.14 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगा। बैंक ने मर्चेंट बैंकर नियुक्त करने की निविदाएं भी मांगी है।
  
बाजार सूत्रों के मुताबिक इस समय बैंक का शेयर मूल्य 233 रुपये के आस पास चल रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए बैंक बाजार के वर्तमान भाव के आधार पर शेयर का मूल्य निर्धारित कर सकता है। इसके तहत बैंक द्वारा 1,300 करोड़ रुपये जुटाने की संभावना है। बैंक एफपीओ के जरिये जुटायी गयी पूंजी का उपयोग कारोबार विस्तार में करेगा।
  
इंडियन बैंक को मार्च 2011 को समाप्त वित्त वर्ष में एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 1,745.41 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2010-11 में उसकी आय 10,550.82 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2009-10 में 9,037.31 करोड़ रुपये रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें