पाकिस्तानी सेना ने उन खबरों का खंडन किया है कि आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा ऐबटाबाद में अमेरिकी विशेष बलों की कार्रवाई में अलकायदा सरगना के मारे जाने को लेकर इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं।
पाशा को बलि का बकरा बनाए जाने की खबरों पर सेना ने तीन पंक्तियों का एक संक्षिप्त बयान जारी किया। इसमें कहा गया है, आईएसआई के जनसंपर्क महानिदेशक मेजर जनरल अतहर अब्बास ने अपने अमेरिकी दौरे पर पाशा के इस्तीफे की खबरों का खंडन किया।
गौरतलब है कि द डेली बिस्ट वेबसाइट ने अधिकारियों के हवाले से बताया था कि ओसामा के मारे जाने को लेकर आईएसआई प्रमुख इस्तीफा दे सकते हैं क्योंकि सरकार उन्हें बलि का बकरा बनाने की सोच रही है।