फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 308 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 308 अंक चढ़ा

नौ दिन की गिरावट के बाद बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को रौनक लौटी और 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 308 अंक चढ़कर 18,519 अंक पर बंद हुआ। कच्चे तेल तथा अन्य जिंसों की दाम घटने से निवेशकों ने निचले स्तर पर...

शेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 308 अंक चढ़ा
एजेंसीFri, 06 May 2011 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

नौ दिन की गिरावट के बाद बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को रौनक लौटी और 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 308 अंक चढ़कर 18,519 अंक पर बंद हुआ।

कच्चे तेल तथा अन्य जिंसों की दाम घटने से निवेशकों ने निचले स्तर पर लिवाली की, जिससे सेंसेक्स 308.23 अंक या 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,518.81 अंक पर पहुंच गया। इससे पिछले नौ सत्र में सेंसेक्स 1,392 अंक या 7.10 प्रतिशत लुढ़का था। यह पिछले एक दशक में सेंसेक्स में गिरावट का सबसे लंबा सिलसिला रहा। कारोबार के दौरान बाजार ऊपर में 18,568.48 अंक तक चला गया था।
     
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 91.60 अंक या 1.68 अंक चढ़कर 5,551.45 अंक पर पहुंच गया। सभी वर्ग के सूचकांक 0.33 से 3.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग, वाहन, आईटी, रीयल्टी और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में अच्छी बढ़त रही।
     
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। अमेरिका में कच्चे तेल का दाम 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। हालांकि, ब्रेंट क्रूड का दाम अभी भी 100 डॉलर से ऊपर बना हुआ है। बीपीसीएल का शेयर 3.62 प्रतिशत चढ़ा, एचपीसीएल में 2.83 प्रतिशत, आईओसी में 2.63 प्रतिशत और आयल इंडिया में 1.62 प्रतिशत की तेजी आई।
    
भारत अपनी तेल जरूरतों का 75 प्रतिशत आयात से पूरा करता है। विश्लेषकों का कहना है कि यदि तेल कीमतों में गिरावट जारी रहती है, तो सरकार पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी की योजना को फिलहाल रोक सकती है।
     
आईआईएफएल के अनुसंधान प्रमुख ।भारत निजी ग्राहक। अमर अंबानी ने कहा, कच्चे तेल और अन्य औद्योगिक जिंसों के दामों में गिरावट से निवेशकों का भरोसा लौटा है। इस तरह की लंबी गिरावट के बाद रिकवरी तो होनी ही थी। हालांकि उन्होंने निवेशकों को चेताते हुए कहा कि बाजार में उतार—चढ़ाव का दौर अभी जारी रहेगा।

अंबानी ने कहा, भारत की दृष्टि से अच्छी खबर यह है कि कच्चे तेल के दाम नीचे आ रहे हैं। अब देखना यह है कि सरकार अगले सप्ताह ईंधन की कीमतों में वृद्धि करेगी या नहीं।
    
एशियाई शेयर बाजारों में आज गिरावट रही। चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और ताइवान के शेयर बाजारों में 0.29 से 1.52 प्रतिशत की गिरावट आई। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिलाजुला रुख था।
     
विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में बैंकेक्स 453.84 अंक या 3.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। वाहन वर्ग का सूचकांक 279.94 अंक या 3.13 प्रतिशत, आईटी 109.34 अंक या 1.84 प्रतिशत, रीयल्टी 29.91 अंक या 1.45 प्रतिशत और पूंजीगत सामान 164.36 अंक या 1.30 प्रतिशत चढ़ा।
     
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स का शेयर 5.65 प्रतिशत बढ़ा। आईसीआईसीआई बैंक ।5.16 प्रतिशत।, हीरो होंडा ।3.93 प्रतिशत।, एचडीएफसी बैंक ।3.55 प्रतिशत।, भेल ।2.98 प्रतिशत।, महिंद्रा एंड महिंद्रा ।2.98 प्रतिशत।, टीसीएस ।2.70 प्रतिशत।, बजाज आटो ।2.62 प्रतिशत।, जयप्रकाश एसोसिएटस ।2.49 प्रतिशत।, विप्रो ।2.29 प्रतिशत।, हिंदुस्तान यूनिलीवर ।2.13 प्रतिशत।, डीएलएफ ।1.91 प्रतिशत।, जिंदल स्टील ।1.70 प्रतिशत। इन्फोसिस ।1.54 प्रतिशत। और मारुति सुजुकी 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
    
हालांकि भारती एयरटेल 1.92 प्रतिशत, आरईएल इन्फ्रा 1.60 प्रतिशत, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 1.47 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें