फोटो गैलरी

Hindi Newsअजलान शाह में स्ट्रोक की जगह होंगे पेनल्टी शूटआउट

अजलान शाह में स्ट्रोक की जगह होंगे पेनल्टी शूटआउट

अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में फाइनल और प्लेऑफ में नतीजे का निर्धारण पेनल्टी स्ट्रोक टाइब्रेकर की बजाय पेनल्टी शूटआउट के जरिए किया जाएगा। टूर्नामेंट निदेशक डल्लास राइसले ने सभी प्रतिभागी टीमों को...

अजलान शाह में स्ट्रोक की जगह होंगे पेनल्टी शूटआउट
एजेंसीFri, 06 May 2011 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में फाइनल और प्लेऑफ में नतीजे का निर्धारण पेनल्टी स्ट्रोक टाइब्रेकर की बजाय पेनल्टी शूटआउट के जरिए किया जाएगा। टूर्नामेंट निदेशक डल्लास राइसले ने सभी प्रतिभागी टीमों को बता दिया है कि ट्रायल के तौर पर यह नियम 15 मई को प्लेऑफ में इस्तेमाल किया जाएगा।
    
शूटआउट में मैच अतिरिक्त समय तक भी टाई रहने पर दोनों टीमों के पांच पांच खिलाड़ी गोलकीपर के सामने एक एक करके शॉट लेंगे । स्ट्राइकर को सर्कल के भीतर जाकर गोल करने के लिए आठ सेकंड का समय दिया जाएगा। इसमें वह फ्लिक, पुश, ड्राइव या ड्रिबल करेगा।
     
पेनल्टी टाइब्रेकर की ही तरह शूटआउट के बाद भी स्कोर समान रहने पर मैच सडन डैथ तक खिचेगा। एफआईएच ने नया नियम पिछले साल ट्रायल के तौर पर शुरू किया। इसे चैम्पियंस ट्रॉफी और चैम्पियंस चैलेंज में प्रयोग किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें