खुफिया कैमरों से लैस पहली क्लस्टर बस सेवा दिल्ली की सड़कों पर गुरुवार से चलनी शुरू हो गईं। इन कैमरों की मदद से हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सकेगी और गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल एक्शन लिया जा सकेगा। कैमरे में 15 दिन की रिकार्डिंग की जा सकती है।
यही नहीं, क्लस्टर सेवा में मेट्रो की तरह आपको स्टॉप आने से पूर्व सूचना भी मिल जाएगी। स्क्रीन के माध्यम सूचनाएं मिलेंगी तो बस का तापमान भी पता चलता रहेगा।
इस अत्याधुनिक क्लस्टर बस सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री शीला दीक्षित व परिवहन मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली सचिवालय से की। नारंगी बस को 419 रूट पर अम्बेडकर नगर से मोरी गेट पर चलाया गया। साथ ही ऑटोमेटिक टिकटिंग सेवा भी शुरू हो गई। क्लस्टर बस में टिकट के लिए ऑटोमेटिक मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। पहले दिन 50 में 17 बसें चलीं।
(दिल्ली संस्करण)