फोटो गैलरी

Hindi Newsलोहरदगा घटना की जवाबदेही ली नक्सलियों ने

लोहरदगा घटना की जवाबदेही ली नक्सलियों ने

लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना अंतर्गत धरधरी नाला में 11 पुलिसकर्मियों को ढेर करने और 50 से ज्यादा को घायल करने की जवाबदेही माओवादियों के बिहार-झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया मिलिट्री कमीशन ने ली...

लोहरदगा घटना की जवाबदेही ली नक्सलियों ने
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 06 May 2011 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना अंतर्गत धरधरी नाला में 11 पुलिसकर्मियों को ढेर करने और 50 से ज्यादा को घायल करने की जवाबदेही माओवादियों के बिहार-झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया मिलिट्री कमीशन ने ली है।

इसके प्रवक्ता तूफान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर वर्ष 2009 से ऑपरेशन ग्रीन हंट के नाम से जो दमन अभियान चलाया जा रहा है, इसके  विरोध में नक्सलियों की ओर से दी ऑपरेशन ग्रीन हंट ब्रेक के तहत यह कार्रवाई की गई है।

प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार अगर ऑपरेशन ग्रीन हंट चलाएगी तो हमारा जवाब भी ऑपरेशन ग्रीन हंट ब्रेक के तहत मिलेगा। यह तब तक जारी रहेगा, जबतक कि पुलिस अपनी कार्रवाई बंद नहीं कर देती। ऑपरेशन ग्रीन हंट के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन चलाने की बात नक्सली कमांडर ने कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें