फोटो गैलरी

Hindi Newsआसमान में शुक्रवार को दिखेगा आतिशबाजी का नजारा

आसमान में शुक्रवार को दिखेगा आतिशबाजी का नजारा

आकाशीय घटनाक्रमों में रुचि रखने वाले लोगों को शुक्रवार को अंतरिक्ष में आतिशबाजी जैसा नजारा दिखाई देगा जब एटा एक्वेरिडस उल्कापिंडों की बारिश अपने चरम पर होगी। प्लेनेटरी सोसायटी ऑफ इंडिया के महासचिव...

आसमान में शुक्रवार को दिखेगा आतिशबाजी का नजारा
एजेंसीThu, 05 May 2011 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

आकाशीय घटनाक्रमों में रुचि रखने वाले लोगों को शुक्रवार को अंतरिक्ष में आतिशबाजी जैसा नजारा दिखाई देगा जब एटा एक्वेरिडस उल्कापिंडों की बारिश अपने चरम पर होगी।

प्लेनेटरी सोसायटी ऑफ इंडिया के महासचिव एऩ श्रीरघुनंदन कुमार ने बताया कि एटा एक्वेरिडस उल्कापिंडों की बारिश छह मई को शाम साढ़े छह बजे इस साल अपने चरम पर होगी।
   
अंतरराष्ट्रीय उल्कापिंड संगठन (आईएमओ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक छह मई को जब उल्कापिंडों की बारिश चरम पर होगी तब अंधेरे आसमान में करीब 70 उल्कापिंड प्रति घंटे दिखाई देने की संभावना है। कुमार ने कहा कि पूर्व दिशा में यह नजारा देखा जा सकेगा, जिसके लिए टेलिस्कोप के इस्तेमाल की जरूरत नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें