फोटो गैलरी

Hindi Newsपृथ्वी की तरफ आ रहा है 5 करोड टन का उल्कापिंड

पृथ्वी की तरफ आ रहा है 5 करोड टन का उल्कापिंड

नासा के विशेषज्ञों ने कहा है कि साढ़े पांच करोड़ टन वजनी एक विशालकाय उल्कापिंड पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। लेकिन, अगर इससे लोग महाविनाश की स्थिति की कल्पना कर रहे हैं, तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं...

पृथ्वी की तरफ आ रहा है 5 करोड टन का उल्कापिंड
एजेंसीThu, 05 May 2011 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

नासा के विशेषज्ञों ने कहा है कि साढ़े पांच करोड़ टन वजनी एक विशालकाय उल्कापिंड पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है।

लेकिन, अगर इससे लोग महाविनाश की स्थिति की कल्पना कर रहे हैं, तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि यह हमारे ग्रह के निकट से गुजर जाएगा।

द डेली टेलीग्राफ के अनुसार, लगभग चौथाई मील की यह चट्टान इस साल नवंबर में पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से गुजर जाएगी और इसे छोटी दूरबीन से देखा जा सकता है।

सोसायटी फॉर पॉपुलर एस्ट्रोनॉमी के रॉबिन स्काजेल ने कहा कि ऐसे दुर्लभ ही मौके होते हैं जब हम इतनी नजदीक से उल्कापिंड को देख सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें