फोटो गैलरी

Hindi Newsसेमीफाइनल का दावा पक्का करने उतरेगा आरसीबी

सेमीफाइनल का दावा पक्का करने उतरेगा आरसीबी

सेमीफाइनल के लिए तेज होती दौड़ के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर शुक्रवार को आईपीएल के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अपना दावा पक्का करने उतरेगा।      लगातार दो जीत के बाद...

सेमीफाइनल का दावा पक्का करने उतरेगा आरसीबी
एजेंसीThu, 05 May 2011 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सेमीफाइनल के लिए तेज होती दौड़ के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर शुक्रवार को आईपीएल के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अपना दावा पक्का करने उतरेगा।
    
लगातार दो जीत के बाद आरसीबी के आठ मैचों में नौ अंक हैं। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगले छह में से कम से कम चार मैच जीतने होंगे।
    
मुंबई इंडियंस (नौ मैचों में 14 अंक), कोलकाता नाइट राइडर्स (नौ मैचों में 12 अंक) और चेन्नई सुपर किंग्स (नौ मैचों में 12 अंक) सेमीफाइनल में प्रवेश की दौड़ में सबसे आगे हैं। अगले पांच मैचों में तीन जीतकर ये टीमें प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
     
आरसीबी को बाकी छह मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। किंग्स इलेवन के खिलाफ कोताही बरतने से उसकी आगे की राह मुश्किल हो जाएगी।
    
पंजाब की टीम सात मैचों में छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है। उसे अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए शुक्रवार को हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। हार के मायने टूर्नामेंट से बाहर होना भी हो सकते हैं क्योंकि फिर उसे बाकी छह मैच जीतने होंगे।
    
दोनों टीमों के बीच यह बल्लेबाजों का मुकाबला होगा। आरसीबी के पास क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स हैं तो किंग्स इलेवन के पास एडम गिलक्रिस्ट, पॉल वॉल्थाटी और शॉन मार्श जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं।
      
गेल के आने के बाद से आरसीबी का खेल बेहतर हुआ है। गेंदबाजी हालांकि अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है। तेज गेंदबाज जहीर खान फॉर्म में नहीं है। कप्तान विटोरी और घरेलू सर्किट के खिलाड़ियों सैयद मोहम्मद तथा एस अरविंद ने अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन विकेट लेने की क्षमता नहीं दिखा पाए हैं।
    
टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच जीतकर शानदार शुरूआत करने वाली एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी वाली पंजाब की टीम तीन मैच करीबी अंतर से हारी है। बल्लेबाजी में वॉल्थाटी का जादू चला है तो गिलक्रिस्ट ने यदा कदा अच्छी पारी खेली है। गेंदबाजों में प्रवीण कुमार अभी भी चिर परिचित लय नहीं हासिल कर सके हैं। पीयूष चावला ने भी निराश किया है।
टीमें :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर :
डेनियल विटोरी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, एस अरविंद, अरूण कार्तिक, बी एन भरत, राजू भटकल, एबी डिविलियर्स, तिलकरत्ने दिलशान, नुवान प्रदीप, मुरलीधरन गौतम, क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ, अबरार काजी, जहीर खान, विराट कोहली, चार्ल लांगेवेल्ट, अभिमन्यु मिथुन, रियान निनान, असद पठान, ल्यूक पोमेरबाश, चेतेश्वर पुजारा, रिली रोसे, जमालुददीन सैयद मोहम्मद, सौरभ तिवारी, जोहान वान डेर वाथ, जोनाथन वांडियार।

किंग्स इलेवन पंजाब :
एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अभिषेक नायर, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, भार्गव भट, बिपुल शर्मा, लव अबलीश, मनदीप सिंह, नितिन सैनी, पारस डोगरा, पॉल वॉल्थाटी, शलभ श्रीवास्तव, सिद्धार्थ चिटणिस, सन्नी सिंह, विक्रमजीत मलिक, अमित यादव, शॉन मार्श, डेविड हस्सी, नाथन रिमिंगटन, रियान हैरिस, रियान मैकलारेन, डेविड मिलर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें