फोटो गैलरी

Hindi Newsआंकडों में फिर घटी महंगाई दर, 8.53 प्रतिशत पहुंची

आंकडों में फिर घटी महंगाई दर, 8.53 प्रतिशत पहुंची

आंकडों में एक बार फिर महंगाई दर में कमी आई है। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 23 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में घटकर 8.53 प्रतिशत पर आ गई। इससे पिछले सप्ताह खाद्य मुद्रास्फीति 8.76 प्रतिशत...

आंकडों में फिर घटी महंगाई दर, 8.53 प्रतिशत पहुंची
एजेंसीThu, 05 May 2011 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

आंकडों में एक बार फिर महंगाई दर में कमी आई है। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 23 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में घटकर 8.53 प्रतिशत पर आ गई। इससे पिछले सप्ताह खाद्य मुद्रास्फीति 8.76 प्रतिशत थी।

खाद्य मुद्रास्फीति में नरमी सरकार और रिजर्व बैंक के लिए एक बड़ी राहत है खासकर ऐसे समय में जब पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक द्वारा घोषित मौद्रिक नीति में विशेष रूप से मुद्रास्फीति से मुकाबला करने पर जोर दिया गया।

पिछले साल की समान अवधि में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 20.91 प्रतिशत थी। 23 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान दालों के थोक मूल्यों में सालाना आधार पर 7.39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि, जिंसों के दाम अब भी एक साल पहले की तुलना में तेजी पर हैं। आलोच्य सप्ताह में जहां, अनाज एक वर्ष पूर्व की तुलना में 4.42 प्रतिशत महंगा हुआ, वहीं चावल 2.08 प्रतिशत और गेहूं 0.06 प्रतिशत महंगा रहा।

सब्जियों की कीमतें एक वर्ष पूर्व की तुलना में औसतन 3.44 प्रतिशत ऊंची हैं। सब्जियों में सालाना आधार पर आलू 0.27 प्रतिशत, जबकि प्याज 16.09 प्रतिशत महंगा हुआ। वहीं, फलों के दाम 32.69 प्रतिशत और दूध के दाम 5.16 प्रतिशत बढ़े। अंडा, मीट और मछली 5.13 प्रतिशत महंगे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें