उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के मनकापुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह कच्चे आम बीनने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने अपने भाई की हत्या कर दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मनकापुर इलाके के अशरफपुर गांव में बाग से कच्चे आम को बीनने को लेकर ओम प्रकाश और उसके भाई विष्णु प्रताप के बीच कहा सुनी हो गई। बात बढ़ने पर ओमप्रकाश ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर विष्णु प्रताप (45) पर लाठी डंडों एवं फावड़े से हमला कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद हत्यारे फरार हो गए। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।