फोटो गैलरी

Hindi Newsदक्षिणी दिल्ली में बम की झूठी अफवाह

दक्षिणी दिल्ली में बम की झूठी अफवाह

ब्लैकबेरी के कई फोनों पर आज दक्षिण दिल्ली में बम मिलने का लिखित संदेश आया जिससे लोगों में डर व्याप्त हो गया लेकिन बाद में यह अफवाह निकली ।       एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने...

दक्षिणी दिल्ली में बम की झूठी अफवाह
एजेंसीWed, 04 May 2011 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लैकबेरी के कई फोनों पर आज दक्षिण दिल्ली में बम मिलने का लिखित संदेश आया जिससे लोगों में डर व्याप्त हो गया लेकिन बाद में यह अफवाह निकली ।
     
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया खराब शब्दों वाला यह संदेश ब्लैकबेरी मैसेन्जर से शुरू हुआ। जिसमें दावा किया गया कि बम निरोधक दस्ते ने बसंत कुंज से एक बम बरामद किया है।

उन्होंने कहा, यह संदेश कई लोगों को भेजा गया और इससे कुछ लोगों में डर व्याप्त हो गया। इसमें दावा किया गया है कि बम निरोधक दस्ते ने बम को बरामद कर लिया है। हमने किसी को नहीं भेजा है और ना ही बम बरामद किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें