पंजाब की मोगा पुलिस ने मध्यप्रदेश के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साढ़े तीन किलो अफीम बरामद की है।
जिला पुलिस प्रमुख स्नेहदीप शर्मा ने बुधवार को बताया कि पुलिस के सीआईए गश्ती दल ने मेहना-चुगावां सम्पर्क मार्ग पर मंगलवार शाम एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका तो उसने भागने का प्रयास किया। इस बीच वहां मुस्तेद पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाद में इस व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से साढ़े तीन किलो अफीम बरामद की। इस व्यक्ति की शिनाख्त मध्यप्रदेश के कुख्यात तस्कर प्यार सिंह के रूप में की गई है।
पुलिस पूछताछ में सिंह ने बताया कि वह अक्सर इस इलाके में आता जाता रहता था और अपने ग्राहकों को मादक पदार्थों की सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके विरूद्ध मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।