फोटो गैलरी

Hindi Newsनया चेहरा

नया चेहरा

खाकी का जिक्र होते ही एक ऐसे रूखे, अक्खड़ शख्स का अक्स उभरता है जिससे परेशान हालत में भी रहम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। लेकिन बच्चा खोने के बाद बेहाल साहिबाबाद के एक परिवार ने इंटरनेट पर नए जमाने की...

नया चेहरा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 May 2011 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

खाकी का जिक्र होते ही एक ऐसे रूखे, अक्खड़ शख्स का अक्स उभरता है जिससे परेशान हालत में भी रहम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। लेकिन बच्चा खोने के बाद बेहाल साहिबाबाद के एक परिवार ने इंटरनेट पर नए जमाने की पुलिस का ऐसा चेहरा देखा जिसने उनकी जिंदगी को सुकून से भर दिया। जुड़ी हुई सीमाओं और पल में छूमंतर होते अपराधियों को जाल में लेने के लिए सात सूबों की पुलिस की साझा पहल का नाम है जिपनेट। यह महज वेबसाइट नहीं एक पूरी व्यवस्था है, जिसपर शीर्ष पुलिस अधिकारी सीधी नजर रखते हैं। पुलिस बदली है, आप भी नजरिया बदलिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें