फोटो गैलरी

Hindi Newsईरान को तेल के लिए रुपये में भुगतान करेगा भारत

ईरान को तेल के लिए रुपये में भुगतान करेगा भारत

भारत ने ईरान को कच्चे तेल के लिए भुगतान रुपये में करने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, वित्त मंत्रालय ईरानी तेल के लिए भुगतान रुपये में करने के लिए कैबिनेट...

ईरान को तेल के लिए रुपये में भुगतान करेगा भारत
एजेंसीTue, 03 May 2011 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत ने ईरान को कच्चे तेल के लिए भुगतान रुपये में करने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, वित्त मंत्रालय ईरानी तेल के लिए भुगतान रुपये में करने के लिए कैबिनेट नोट तैयार कर रहा है।

प्रस्ताव के तहत नेशनल ईरानियन आयल कंपनी ।एनआईओसी। भारतीय बैंकों में रुपया खाता खोलेगी। कंपनी इस धन का उपयोग रेलवे आयात जैसे गैर-रणनीतिक उत्पादों की खरीद या जिंस खरीद के लिए कर सकेगी। इसका उपयोग हालांकि भारत में निवेश या कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए नहीं किया जा सकेगा।
 
मंत्रालय इस यह तय कर रहा है कि इस धन से क्या कर सकता और क्या नहीं। उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ईरान को कच्चे तेल के भुगतान के लिए लंबे समय से चल रही व्यवस्था को बंद कर दिया था। ईरान का इस मद में बकाया मार्च अंत तक 2.8 अरब डॉलर था। हालांकि ईरान ने भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति जारी रखी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें