उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सिविल लाइन्स क्षेत्र में सोमवार रात सड़क हादसे में एक बालिका समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि एक कार पर सवार सात लोग एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने के बाद कडउवा जा रहे थे। सिविल लाइन्स क्षेत्र में बरेली मार्ग पर नवादा के पास कार के आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिए जिससे उनकी कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। हादसे में एक बालिका समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए बरेली भेजा गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।