फोटो गैलरी

Hindi Newsआठ मई को और भी हैं परीक्षाएं

आठ मई को और भी हैं परीक्षाएं

अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) और एफएमसी के समय में टकराव की वजह से सीबीएसई ने छात्रों को इस बात की सहूलियत दी है कि वह आठ मई को परीक्षा दे सकते हैं। इसमें उनका रोल न: और केंद्र नहीं...

आठ मई को और भी हैं परीक्षाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 02 May 2011 10:52 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) और एफएमसी के समय में टकराव की वजह से सीबीएसई ने छात्रों को इस बात की सहूलियत दी है कि वह आठ मई को परीक्षा दे सकते हैं। इसमें उनका रोल न: और केंद्र नहीं बदलेगा। पर बड़ी परेशानी ये है कि आठ मई को कई परीक्षाएं हैं। इसमें बीएचयू और अन्य राज्यों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा शामिल है। वहीं उड़ीसा और कर्नाटक आदि शहरों के छात्रों के लिए भी बड़ी परेशानी है। कोमडैक जो मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि के लिए परीक्षा है वह भी आठ मई को है। ऐसे ही उड़ीसा जेईई की परीक्षा का समय एआईईईई की परीक्षा के समय ही है। छात्रों के सामने दिक्कत यह है कि अगर वह एआईईईई की परीक्षा छोड़ते हैं तो एक बड़ा अवसर उनके हाथों से निकल जाएगा। और अगर वह अन्य परीक्षा छोड़ते हैं तो एआईईईई में न आने की स्थिति में उनका साल भी खराब हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें