फोटो गैलरी

Hindi Newsजो जन कहे

जो जन कहे

खेल के मैदान में जब एक टीम अच्छा खेलती है, तो वह विरोधी का स्तर भी उठा देती है। यही काम अपनी दिल्ली में मेट्रो कर रही है। जिन रूट पर मेट्रो चल रही है, वहां बसों में यात्रियों की संख्या खासी कम हो गई...

जो जन कहे
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 02 May 2011 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

खेल के मैदान में जब एक टीम अच्छा खेलती है, तो वह विरोधी का स्तर भी उठा देती है। यही काम अपनी दिल्ली में मेट्रो कर रही है। जिन रूट पर मेट्रो चल रही है, वहां बसों में यात्रियों की संख्या खासी कम हो गई है।

पहले से ही घाटा झेल रही डीटीसी के होश उड़े। उसने बहुत सोचा, फिर एक तरीका निकाला। लोगों से ही पूछ लिया-बताएं किन रूटों पर बस चलाएं। सुझावों के ढेर लग गए। लोगों ने अपने रूटों की विस्तार से जानकारी दी। यह अच्छी पहल है। वैसे यह भी जन सशक्तीकरण का रूप है जो सरकारी तंत्र को आम लोगों के लिए सोचने को मजबूर करता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें