फोटो गैलरी

Hindi News पूर्णिया-कोसी में एक भी बांग्लादेशी नहीं: तारिक अनवर

पूर्णिया-कोसी में एक भी बांग्लादेशी नहीं: तारिक अनवर

राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद तारिक अनवर ने कहा है कि पूर्णिया और कोसी प्रमंडल में एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद किशनगंज में घुसपैठिया विरोधी आंदोलन के...

 पूर्णिया-कोसी में एक भी बांग्लादेशी नहीं: तारिक अनवर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद तारिक अनवर ने कहा है कि पूर्णिया और कोसी प्रमंडल में एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद किशनगंज में घुसपैठिया विरोधी आंदोलन के माध्यम से अल्पसंख्यकों को आतंकित करना चाह रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस मामले में अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करने को कहा।ड्ढr ड्ढr उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि एक ओर तो वे अल्पसंख्यकों को झुनझुना पकड़ा रहे हैं और दूसरी ओर उनकी सहयोगी पार्टी अल्पसंख्यकों को परशान कर रही है। कटिहार में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलने के केद्र सरकार के निर्णय पर राज्य सरकार की चुप्पी पर भी उन्होंने नाराजगी प्रकट की। देर शाम केन्द्रीय विवि व बांगलादेशी घुसपैठिये मुद्दे पर राकांपा का एक प्रतिनिधिमंडल श्री अनवर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला।श्री अनवर ने कहा कि 25 वर्ष पूर्व भी इसी तरह का आंदोलन चलाया गया था और अब फिर चुनाव सामने देख भाजपा ने ऐसा ही खेल शुरू कर दिया है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि बगैर कोई ठोस प्रमाण के महज अल्पसंख्यकों को परशान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान निन्दनीय है। उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र में शेरशाहबादी हैं जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से सैकड़ों वर्ष पूर्व आए हैं।ड्ढr ड्ढr श्री अनवर ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर केन्द्र प्रायोजित विकास योजनाओं को निगरानी करने की जिम्मेवारी डालते हुए कहा कि योजनाओं का सही कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें आगे आना चाहिए। उन्होंने कटिहार में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोलने की 400 करोड़ रुपए के केन्द्र के निर्णय के बावजूद राज्य सरकार से कोई पहल नहीं होने पर नाराजगी प्रगट की।पूर्व विधायक मो. शकूर ने कहा कि अगर पूर्णिया प्रमंडल में कोई बांगलादेशी घुसपैठिया है तो भाजपा उसके बार में बताए। वहां के अल्पसंख्यक खुद उन्हें बाहर करने में सबसे आगे रहेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अकील हैदर, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल व पूर्व मंत्री करुणेश्वर सिंह भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें