फोटो गैलरी

Hindi Newsयूटीआई ने 10 इकाई पर एक इकाई का बोनस दिया

यूटीआई ने 10 इकाई पर एक इकाई का बोनस दिया

यूटीआई म्युचुअल फंड ने अपनी तीन योजनाओं (यूटीआई) चिल्ड्रंस कैरियर बैलेंस्ड प्लान, यूटीआई युनिट लिंकड इंश्योरेंस प्लान और यूटीआई रिटायरमेंट बेनेफिट पेंशन फंड की प्रति दस इकाई पर एक इकाई का बोनस देने...

यूटीआई ने 10 इकाई पर एक इकाई का बोनस दिया
एजेंसीThu, 21 Apr 2011 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

यूटीआई म्युचुअल फंड ने अपनी तीन योजनाओं (यूटीआई) चिल्ड्रंस कैरियर बैलेंस्ड प्लान, यूटीआई युनिट लिंकड इंश्योरेंस प्लान और यूटीआई रिटायरमेंट बेनेफिट पेंशन फंड की प्रति दस इकाई पर एक इकाई का बोनस देने की घोषणा की है। यह बोनस दस रूपए अंकित मूल्य वाली प्रति इकाई के आधार पर दिया जाएगा।
 
कंपनी ने गुरुवार को बताया कि बोनस देने की रिकार्ड तिथि 25 अप्रैल रखी गई है। यूटीआई चिल्ड्रंस कैरियर बैलेंस्ड प्लान मूल रूप से शेयर बाजार, डिबेंचर और कंपनियों के बौंड और पूंजी बाजार के अन्य उत्पादों से संबद्ध है। इस योजना के अनुसार 60 प्रतिशत पूंजी का निवेश पत्रों में और 40 प्रतिशत पूंजी का निवेश शेयर बाजार में किया जाता है।
 
अन्य दो योजनाएं कर बचत योजनाएं है और इनका निवेश भी अनुपातिक आधार पर शेयर बाजार, लोन पत्र और बौंड में किया जाता है।
यूटीआई म्युचुअल फंड के प्रवर्तक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बडौदा बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें