फोटो गैलरी

Hindi News कोसी को झेला, अब लालू के प्रलय से निबटेंगे : नीतीश

कोसी को झेला, अब लालू के प्रलय से निबटेंगे : नीतीश

सत्ता की चाबी लेकर घूमने वालों से जनता ने जब चाबी छीन ली है तो अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। अपनी हार के भय से लालूजी ‘प्रलय’ होने का भय दिखाकर कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं। उक्त बातें घोसरावां हाई...

 कोसी को झेला, अब लालू के प्रलय से निबटेंगे : नीतीश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सत्ता की चाबी लेकर घूमने वालों से जनता ने जब चाबी छीन ली है तो अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। अपनी हार के भय से लालूजी ‘प्रलय’ होने का भय दिखाकर कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं। उक्त बातें घोसरावां हाई स्कूल में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि हम व सूबे की जनता ‘प्रलय’ से डरने वाले नहीं हैं। कोसी नदी के भयंकर प्रलय ने हमें आपदा प्रबंधन का विशेषज्ञ बना दिया है। कोसी नदी के प्रलय से राज्य सरकार ने जिस कुशलता से निबटा है उसकी सराहना आज पूर देश में हो रही है। अब लालू के प्रलय से राज्य सरकार इस प्रकार निबटेगी कि पूर विश्व में सराहना होगी। उन्होंने कहा कि लालू के प्रलय से न तो वोटर डरने वाले हैं और न ही राज्य सरकार। उन्होंने कहा कि एनडीए की दिल्ली में सरकार बनने पर सूबे को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा। लालू रामविलास को जनता ने सबक सिखा दिया है। अस्थावां की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजग गठबंधन की सरकार 40 माह में कई काम को कर दिखाया है। गरीबों को मिलेगी दो-दो बीघे जमीन : रामविलासड्ढr एकंगरसराय (नि.सं.)। हमार हाथ मे सत्ता की चाबी आयी तो हम प्रत्येक गरीब को दो बीघे जमीन उपलब्ध करवाएंगे। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने तेल्हाड़ा संस्कृत उच्च विद्यालय के मैदान आयोजित सभा में उक्त बातें कहीं। श्री पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार में जब वे संचार मंत्री थे तो दूरसंचार को सुदृढ़ करवाया। इसी का प्रतिफल है कि आज मोबाइल हर आदमी के हाथ में है और मोबाइल बैग के भाव बिक रहे हैं। जब मैं इस्पात मंत्री था तब कई कल कारखाने खोले। लेकिन सुशासन के तीन वर्ष के शासनकाल मे एक सूई की भी फैक्ट्री नहीं खुली।ड्ढr नीतीश कुमार ने नालंदा में डमी कैंडिडेट लेकर घूम रहे हैं। इस्लामपुर से ए.सं.के अनुसार केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मतदाताओं के बल पर केन्द्र में गरीबों की सरकार बनेगी।चंडी से नि.सं.के अनुसार श्री पासवान ने चंडी में चुनावी सभा में कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद भी विकास कार्य नहीं के बराबर हुए हैं। अभी भी प्रदेश के 50 लाख लोग बाहर काम कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें