फोटो गैलरी

Hindi News कैबिनेट की विशेष बैठक स्थगित

कैबिनेट की विशेष बैठक स्थगित

राज्य सरकार द्वारा मंजूर छठे वेतन आयोग की सिफारिशों में संशोधन पर आमराय नहीं बनने से शनिवार को कैबिनेट की विशेष बैठक स्थगित कर देनी पड़ी। यह चर्चा है कि सरकार कर्मचारियों को अब 1 जनवरी, 07 से एरियर...

 कैबिनेट की विशेष बैठक स्थगित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार द्वारा मंजूर छठे वेतन आयोग की सिफारिशों में संशोधन पर आमराय नहीं बनने से शनिवार को कैबिनेट की विशेष बैठक स्थगित कर देनी पड़ी। यह चर्चा है कि सरकार कर्मचारियों को अब 1 जनवरी, 07 से एरियर का भुगतान कर सकती है। हालांकि वित्त विभाग घंटों की कवायद के बाद भी सिफारिशों को सैद्धांतिक मान्यता, भत्ते के भुगतान और गड्र पे में सुधार का प्रस्ताव नहीं तैयार कर पाया। वैसे छुट्टी रहने पर भी कैबिनेट विभाग के अलावा दूसर विभागों के कई कर्मचारी कड़ाके की ठंड को दरकिनार कर सुबह दस बजे ही सचिवालय पहुंच गये थे। आखिरकार अपराह्न् पौने दो बजे बैठक स्थगित होने के साथ ही ‘कुछ’ पाने की उम्मीद में सचिवालय आए कर्मचारी मायूसी लेकर वापस लौटे। अब अगर अगली बैठक में भी बात नहीं बनी तो कर्मचारियों का सात जनवरी से हड़ताल पर जाना तय है।ड्ढr ड्ढr बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोपहर में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से इस मुद्दे पर लंबी मंत्रणा की पर किसी तरह की सहमति नहीं बनी। सूत्रों की मानें तो वित्त विभाग में कर्मचारियों को 1 अप्रैल 07 की बजाय अब 1 जनवरी, 07 से एरियर का भुगतान करने और 1 जनवरी, 06 से 31 दिसम्बर, 06 की अवधि को सैद्धांतिक (नोशनल) मंजूरी देने पर विचार हो रहा है। इससे कर्मचारियों को 15 माह की बजाय अब 12 माह की आर्थिक क्षति होगी। हालांकि अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। यह भी चर्चा थी कि सरकार 5500-000 और 6500-10500 रुपये के वेतनमान में ग्रेड पे की विसंगतियों को दूर करने पर राजी है। हालांकि यह पूरा मामला तो तभी साफ हो पायेगा जब वित्त विभाग प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेज दे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें