फोटो गैलरी

Hindi News कोहरे से कई ट्रेनें महीने भर, विमान सेवाएं भी बाधित

कोहरे से कई ट्रेनें महीने भर, विमान सेवाएं भी बाधित

घन कोहरे से रेल यातायात और हवाई उड़ानों का प्रभावित होना जारी है। कोहर की वजह से विलंब से परिचालन के कारण उत्तर रेलवे ने शनिवार को छह ट्रेनें रद्द कर दीं जबकि 13 अन्य ट्रेनों को रविवार से 31 जनवरी तक...

 कोहरे से कई ट्रेनें महीने भर, विमान सेवाएं भी बाधित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

घन कोहरे से रेल यातायात और हवाई उड़ानों का प्रभावित होना जारी है। कोहर की वजह से विलंब से परिचालन के कारण उत्तर रेलवे ने शनिवार को छह ट्रेनें रद्द कर दीं जबकि 13 अन्य ट्रेनों को रविवार से 31 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घन कोहरे के कारण शनिवार की सुबह उड़ानों का परिचालन बाधित हुआ। इसके चलते 20 उड़ानों के परिचालन में तीन घंटे का विलंब हुआ जबकि 15 अन्य को रद्द कर दिया गया। उत्तर रेलव के अनुसार जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उनमें नई दिल्ली आगरा एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, कैफियत एक्स., दिल्ली सुल्तानपुर एक्सेप्रस, दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस शामिल हैं। हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण सामान्य दृश्यता घट कर 50 मीटर स कम और रनवे दृश्यता घटकर 100 मीटर के आसपास हो जाने से चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर और कोच्चि को जाने वाली सुबह की उड़ानों को रद्द कर दिया गया। जिन ट्रेनों को रविवार से 31 जनवरी तक रद्द किया गया है उनमें रीवा एक्सेप्रस, फरा एक्सप्रेस, कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस, बरेली इलाहाबाद एक्सेप्रस और झांसी लखनऊ एक्सप्रेस शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर भारत के विभिन्न स्थानों पर घन कोहरे के कारण 70 से अधिक ट्रेनें एक हफ्ते से अधिक समय से देर से चल रही हैं। उत्तर रेलव के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के मौसम के कारण कई अन्य ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया है। विलंब से चल रही ट्रेनों में मुंबई हावड़ा सियालदह और राजेंद्र नगर (पटना) राजधानी भी शामिल हैं।ड्ढr ड्ढr हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि दृश्यता का यह स्तर उड़ानों के परिचालन के लिए आवश्यक 150 मीटर के सामान्य स्तर स काफी नीचे था। कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को छोड॥कर शनिवार तड़के हवाई अड्डे से किसी विमान ने न तो उड़ान भरी और न ही कोई उतरा। शुक्रवार रात दस बज के आसपास से ही हवाई अड्डा क्षेत्र में गहरा कोहरा छाना शुरू हो गया था। कोहरे के कारण सोमवार से ही कई उड़ानों का परिचालन बाधित है और 500 से अधिक उड़ानों में विलंब हुआ है तथा 75 अन्य को रद्द करना पड़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें