फोटो गैलरी

Hindi News इलाज कराते हत्या का आरोपी गिरफ्तार

इलाज कराते हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पाटलिपुत्र थाना स्थित एक निजी अस्पताल में पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के फरार आरोपित को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। काजी टोला (आरा) निवासी फेलाल उर्फ अफसर, बिन्द टोला, आरा में सब्जी विक्रेता...

 इलाज कराते हत्या का आरोपी गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाटलिपुत्र थाना स्थित एक निजी अस्पताल में पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के फरार आरोपित को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। काजी टोला (आरा) निवासी फेलाल उर्फ अफसर, बिन्द टोला, आरा में सब्जी विक्रेता अजय कुमार की हत्या करने के बाद खुद इलाज कराने पटना पहुंचा था। पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उसे भी सिर में चोट लगी थी। आरा पुलिस शनिवार को यहां पहुंचकर उसे साथ ले गई। इधर नगर थाना, आरा के थानाध्यक्ष जीएम कुमार ने बताया कि शुक्रवार को आपसी विवाद में फेलाल ने अजय की ईंट-पत्थरों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था उसके बाद वह फरार हो गया। उन्होंने बताया कि आरा जिले के कई थानों की पुलिस को उसकी तलाश थी। वह हत्या, लूट, रंगदारी, मारपीट, डकैती समेत कई संगीन अपराध करने के जुर्म में कई बार जेल की हवा खा चुका है।ड्ढr ड्ढr पटना-बक्सर सवारी गाड़ी पर रोड़ेबाजीड्ढr पटना (हि.प्र.)। पटना -बक्सर सवारी गाड़ी (517 अप) में सवार मंचलों ने सचिवालय हाल्ट के पास रलवे लाईन के किनार शौच कर रही महिलाओं पर कमेंट किया जिससे महिलाओं ने ट्रेन पर रोड़बाजी शुरू कर दी। यही नहीं महिलाओं ने यात्रियों पर बोतल आदि भी फेंकना शुरू कर दिया। ऐसा होने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि शनिवार की रात लगभग सवा आठ बजे हुई इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। य्ट्रेन में सवार यात्रियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धड़ाधड़ दरवाजे व खिड़िकियों को बन्द कर दुबक गए। इधर पटना जीआरपी व दानापुर जीआरपी ने इस तरह की कोई घटना होने से इंकार किया है।ड्ढr ड्ढr डा. गौतम गोस्वामी की हालत गंभीरड्ढr पटना (हि.प्र.)। पटना के पूर्व जिलाधिकारी डा. गौतम गोस्वामी की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर बीमारी के कारण उन्हें शनिवार को राजेश्वर हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार शनिवार को उन्हें एक बार कार्डियक अरस्ट भी हो चुका है। डा.गोस्वामी कैंसर रोग के मरीज हैं। उनका इलाज करनेवाले डॉक्टरों का कहना है कि उनकी किडनी असामान्य रूप से काम कर रहा है। वे अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं जहां पर उनकी स्थिति की हर पल मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्हें पेशाब नहीं हुआ है। उनकी हालत को देखते हुए सीआरआरटी मशीन से डायलिसिस की जा रही है। डा.गोस्वामी को वेंटिलेटर पर रखकर लाइफसपोटि दिया जा रहा है। इसके पूर्व उन्हें गंभीर स्थिति में गुरुवार को आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था।ड्ढr ड्ढr ट्रक ने होमगार्ड समेत दो को कुचलाड्ढr पटना (हि.प्र.)। बेलगाम सफ्तार से आती ट्रक ने शुक्रवार की देर रात एक होमगार्ड समेत दो लोगों को कुचल डाला। अनिसाबाद मोड़ पर हुई इस घटना में ग्रामीण सुगन गोस्वामी (बेउर) की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि पीरबहोर थाने में पदस्थापित होमगार्ड के जवान गन्नी प्रसाद (सं. 11814) की मौत इलाज के दौरान शनिवार को पीएमसीएच में हो गई। यातायात थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि ट्रक का चालक वाहन ले कर फरार हो गया। बकौल थानाध्यक्ष होम गार्ड अपने गांव के रहने वाले गोस्वामी के साथ पीरबहोर थाने से घर जा रहे थे। दोनों स्टेशन से टेम्पो से सवार होकर अनिसाबाद मोड़ पर उतर कर पैदल अपने घर बेउर जा रहे थे। इसी बीच मोड़ से थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर यह हादसा हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें