Hindi Newsधर्म न्यूज़कुंडलीशादी में दावत खाने से 50 से अधिक बीमार
शादी में दावत खाने से 50 से अधिक बीमार

शादी में दावत खाने से 50 से अधिक बीमार

संक्षेप: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरुरपुर क्षेत्र में विवाह समारोह में दूषित खाना खाने से करीब 50 लोग बीमार हो गए हैं जिनमें आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि सरुरपुर...

Tue, 15 March 2011 07:01 PMAdmin
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरुरपुर क्षेत्र में विवाह समारोह में दूषित खाना खाने से करीब 50 लोग बीमार हो गए हैं जिनमें आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि सरुरपुर इलाके के खिवाई गांव में कल रात मुस्लिम समुदाय की दो लड़कियों की बारात आई थी। विवाह समारोह में बारातियों और अन्य मेहमानों ने भोजन किया और उसके बाद करीब 50 लोगों की तबीयत खराब हो गई। बीमार लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने बताया कि आठ को छोड़कर अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। चिकित्सकों के अनुसार भोजन दूषित होने की वजह से ये लोग बीमार हुए हैं।