फोटो गैलरी

Hindi News खुद से तय कर लिया 80 हचाार वेतन

खुद से तय कर लिया 80 हचाार वेतन

राज्य जनवितरण शिकायत आयोग के अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने अपना वेतन 80 हाार रुपये तय किया है और एजी को इसके लिए पे-स्लिप जारी करने को कहा है। फिलहाल एजी ने प्रसाद के नयी पे-स्लिप जारी करने से इंकार कर...

 खुद से तय कर लिया 80 हचाार वेतन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य जनवितरण शिकायत आयोग के अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने अपना वेतन 80 हाार रुपये तय किया है और एजी को इसके लिए पे-स्लिप जारी करने को कहा है। फिलहाल एजी ने प्रसाद के नयी पे-स्लिप जारी करने से इंकार कर दिया और वित्त सचिव से इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है।ड्ढr प्रसाद ने छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर 80 हाार के वेतन की पे-स्लिप मांगी है। जबकि सरकार ने इसे अभी लागू नहीं किया है। एजी ने वित्त सचिव से पूछा है कि प्रसाद द्वारा भेजे पत्र पर विभाग की स्वीकृति है कि नहीं। साथ ही मामले में नियमों की जानकारी भी देने को कहा है। प्रसाद को सीएस का वेतनमान देय है। खाद्य आपूर्ति सचिव पद से रिटायर महावीर प्रसाद के वेतन निर्धारण का मामला पहले से विवादों में रहा है। वित्त विभाग ने पहले प्रसाद को सीएस के फिक्सड वेतनमान के अनुरूप 26 हाार वेतन तय करने का विरोध किया था। इन्हें सेवाकाल के अंतिम वेतन और उसमें पेंशन राशि को घटा कर वेतन तय करने की सलाह दी थी। कहा था कि रिटायर होने के बाद अधिक वेतनमान देना प्रोमोशन जसा होगा। इसलिए इस मामले में अंतिम वेतन और उसमें पेंशन घटाव के तय फामरूला से ही वेतन तय हो। इस प्रकरण पर भी वित्त विभाग चुप्पी साधे हुए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें