फोटो गैलरी

Hindi News पाक : दोनों मुस्लिम लीग में विलय की सुगबुगाहट

पाक : दोनों मुस्लिम लीग में विलय की सुगबुगाहट

पाकिस्तान में तेजी से बदल रहे राजनीतिक हालात के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पीएमएल (एन) तथा पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की समर्थक...

 पाक : दोनों मुस्लिम लीग में विलय की सुगबुगाहट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में तेजी से बदल रहे राजनीतिक हालात के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पीएमएल (एन) तथा पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की समर्थक रही पाकिस्तान मुस्लिम लीग (कायदे आजम) के विलय की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पीएमएल (क्यू) के कुछ बड़े नेताआें के एक गुट के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने की संभावना है। पीएमएल (क्यू) के वरिष्ठ नेता सीनेटर सलीम सैफुल्लाह ने बुधवार को लाहौर में नवाज शरीफ से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान पीएमएल (एन) के वरिष्ठ नेता ख्वाजा आसिफ चौधरी निसार अली, अहसान इकबाल और परवेज राशिद मौजूद थे। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टो के अनुसार इस बैठक में पीएमएल (एन) के पीएमएल (क्यू) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के साथ तालमेल पर भी चर्चा हुई है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में सैफुल्लाह ने पीएमएल (एन) और पीएमएल (क्यू) के विलय को लेकर अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताआें के विचार रखे। बाद में बैठक के बारे में पूछे जाने पर सैफुल्लाह ने कहा कि शरीफ एवं अन्य नेताआें से उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही। विलय की चर्चाआें के विषय में उन्होंने कहा कि पीएमएल (क्यू) आम सहमति बनने के बाद ही इस दिशा में कोई कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि हम पीएमएल के विभिन्न धड़ों का विलय चाहते हैं। हम सभी पक्षों आेर नेताआें की आम राय के साथ ही कदम बढाएंगे। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें निर्णय लेने के अधिकार के साथ नही भेजा था। पार्टी में एक धड़े के नेताआें का समर्थन प्राप्त सैफुल्लाह की इस बैठक को लेकर पार्टी अध्यक्ष चौधरी शुजात हुसैन या अन्य शीर्ष नेताआें की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि पीएमएल (क्यू) के यादातर बड़े नेता पार्टी अध्यक्ष से नाखुश हैं और वे हुसैन को हटा कर पीएमएल (एन) के साथ पार्टी के विलय के पक्षधर है। ये नेता एक-दो दिन में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ खुलकर सामने आ सकते हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें