फोटो गैलरी

Hindi News स्टेशनों की अलग कलर स्कीम होगी

स्टेशनों की अलग कलर स्कीम होगी

दानापुर रल मंडल के तहत विभिन्न रूटों में अब स्टेशन भवन अलग-अलग रंग में दिखेंगे। सभी स्टेशनों के लिए अलग कलर स्कीम लागू की जाएगी। मसलन गया लाइन में सभी स्टेशनों के भवन रंग एक जसे होंगे तो...

 स्टेशनों की अलग कलर स्कीम होगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दानापुर रल मंडल के तहत विभिन्न रूटों में अब स्टेशन भवन अलग-अलग रंग में दिखेंगे। सभी स्टेशनों के लिए अलग कलर स्कीम लागू की जाएगी। मसलन गया लाइन में सभी स्टेशनों के भवन रंग एक जसे होंगे तो झाझा-मुगलसराय रलखंड में एक रंग में। दानापुर के डीआरएम बीडी गर्ग ने बताया कि पटना जंक्शन समेत मुगलसराय से झाझा लाइन के सभी स्टेशन बिस्कुट (चॉकलेट व सफेद रंगों का मिश्रण) के रंग के होंगे। इसी प्रकार किउल व गया लाइन के स्टेशनों के भवन को पिंक व सफेद रंग से रंगा जाएगा।ड्ढr ड्ढr पटना-गया रेलखंड के स्टेशनों के रंग का निर्धारण अभी नहीं किया गया है। श्री गर्ग ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि पटना जंक्शन व राजेंद्रनगर टर्मिनल पर बैग के अंदर की तस्वीर लेने वाली स्क्रीनिंग मशीनें लगाई जाएंगी। साथ ही चप्पे-चप्पे पर खुफिया कैमरे लगेंगे। दानापुर रल मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दानापुर के डीआरएम बीडी गर्ग ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि रलवे बोर्ड के निर्देश पर मंडल ने सुरक्षा को लेकर 20 करोड़ की योजना बनाई है। इसके तहत पटना जंक्शन व राजेंद्रनगर टर्मिनल पर इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम की व्यवस्था होगी। स्टेशन पर प्रवेश करने वाले हर यात्री के बैग व अटैची के अंदर रखे सामान की तस्वीर स्क्रीनिंग मशीन के द्वारा ली जाएगी। बैग में रखे कोई भी विस्फोटक पदार्थ, आर्म्स आदि आपत्तिजनक समानों की जानकारी मशीन द्वारा तत्काल सुरक्षा में लगे जवानों को मिल जाएगी। मुंबई के शिवाजी टर्मिनल पर हुए आतंकी हमले के बाद से बड़े व भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। इसी के तहत पटना जंक्शन व राजेंद्रनगर टर्मिनल पर सुरक्षा कड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर में आने वाले अवैध रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना में कुछ समय लगेगा, पर हमारी प्राथमिकता होगी कि कम-से-कम समय में यह व्यवस्था लागू किया जाए। इस अवसर पर एडीआरएम राधेरमण व सीनियर डीसीएम ओमप्रकाश भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें