फोटो गैलरी

Hindi News बिकवाली के दबाव में लुढ़के शेयर बाजार

बिकवाली के दबाव में लुढ़के शेयर बाजार

विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार दूसरे दिन भारी बिकवाली के दबाव और उथल पुथल कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार ( बीएसई) का सूचकांक ‘सेंसेक्स’ 180.41 अंक लुढ़ककर 06.47 अंक पर बंद हुआ। राष्ट्रीय शेयर...

 बिकवाली के दबाव में लुढ़के शेयर बाजार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार दूसरे दिन भारी बिकवाली के दबाव और उथल पुथल कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार ( बीएसई) का सूचकांक ‘सेंसेक्स’ 180.41 अंक लुढ़ककर 06.47 अंक पर बंद हुआ। राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का कारोबारी सूचकांक ‘निफ्टी’ भी 47.40 अंक गिरकर 2873.00 अंक पर रहा। मोहर्रम के अवकाश के बाद सुबह खुले शेयर बाजारों में कारोबारों शुरू में ही बिकवाली का दबाव बन गया। बुधवार को भारी गिरावट के बाद सत्यम के शेयर शुक्रवार को भी ढलान पर रहे। बीएसई में कारोबार के दौरान तेल खनन, भारी उद्योग, धातु, दूरसंचार, उर्जा और बैकिंग कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली की गई। हालांकि एफएमजीसी, तेल विपणन, आटोएनटीपीसी के शेयरों में मजबूती देखी गई। एनएसई का निफ्टी कारोबार के दौरान 2810.25 अंक तक गिरा और 1.62 प्रतिशत अर्थात 47.40 अंक गिरकर 2873.00 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स भी 0.82 अंक का नीचे तक गिरा और 1.88 प्रतिशत अर्थात 180.41 अंक गिरकर 06.47 अंक पर बंद हुआ। दोनों शेयर बाजारों में 648रोड़ रूपए का कारोबार हुआ। इसमें से 41रोड़ रूपये का कारोबार अकेले बीएसई में किया गया जबकि शेष एनएसई में हुआ। वैश्विक शेयर बाजारों में मिश्रित रूख रहा। जापान के निक्की 0.27 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसैंग 0.73 प्रतिशत गिरावट में थे। यूरोप के बाजार में मंदे में रहे। बीएसई में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंक तक गिरा और 0.82 अंक के स्तर को छू गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें