फोटो गैलरी

Hindi News प्राध्यापक की गिरफ्तारी पर वैशाली में उपद्रव

प्राध्यापक की गिरफ्तारी पर वैशाली में उपद्रव

महुआ पुलिस द्वारा शुक्रवार को अहले सुबह एक प्राध्यापक की गिरफ्तारी के बाद आक्रोश भड़क उठा और गुस्साए लोगों एवं विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। सड़क जाम कर रहे विद्यार्थियों पर पुलिस ने जमकर...

 प्राध्यापक की गिरफ्तारी पर वैशाली में उपद्रव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महुआ पुलिस द्वारा शुक्रवार को अहले सुबह एक प्राध्यापक की गिरफ्तारी के बाद आक्रोश भड़क उठा और गुस्साए लोगों एवं विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। सड़क जाम कर रहे विद्यार्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इसमें आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। इसी भगदड़ में कालेज जा रही एक छात्रा ट्रक के धक्के से घायल हो गयी जिसको यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रफर किया गया।ड्ढr ड्ढr घायल सविता कुमारी छतवारा कपूर निवासी रामबाबू सिंह की बेटी बताई जाती है। दो माह पूर्व यहां चकमजाहिद में दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न होने के बाद दोनों ओर से कई प्राथमिकियां दर्ज कराई गई थी। इन्हीं प्राथमिकियों में से एक में प्राध्यापक कपिलदेव महतो को भी पुलिस ने नामजद किया था। सुबह गिरफ्तार करने गयी थी। इस बात की सूचना मिलते ही विद्यार्थियों में खलबली मच गई और देखते ही देखते अक्षयवट कालेज गांधी चौक और वाया नदी पुल को विद्यार्थियों ने जाम कर दिया। जाम हटाने के लिए पहुंचे थानाध्यक्ष ने निहत्थे विद्यार्थियों पर जमकर लाठियां चलवाईं। आक्रोशित विद्यार्थियों ने भी पुलिस पर पथराव किया। बताया जाता है कि उक्त मामले में प्राध्यापक महतो को न्यायालय से अंतिरिम जमानत मिल चुकी थी। मुख्यमंत्री चखेंगे बगहा की इमरती!ड्ढr अमिताभ रांन बेतिया कुरकुरी लेकिन रसभरी। दांत से काटते ही पूरा मुंह चाशनी से भर जाता है। इसका स्वाद भुलाए नहीं भूलता। यह है दूर-दूर तक प्रसिद्ध बगहा की इमरती। इस इमरती को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चखाने की योजना बन रही है। 1ानवरी को बगहा पहुंचने पर मुख्यमंत्री इसका स्वाद लेंगे या फिर 20 की सुबह पतिलार में, यह अभी स्पष्ट नहीं है। बगहा के एसडीएम एनामुल हक ने बताया कि इस प्रसिद्ध इमरती को मुख्यमंत्री जी को खिलाने की योजना है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। लेकिन सीएम का खाना पटना से आए रसोइए बनाएंगे या स्थानीय रसोइए यह अभी साफ नहीं है। बगहा के मिठाई दुकानदार गोविन्द प्रसाद समेत कई सिर्फ इस कल्पना से खुश हैं कि यदि नीतीश बाबू बगहा की प्रसिद्ध इमरती चख लेते हैं तो इमरती बनाने वालों की शानड्ढr भी बढ़ेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें