फोटो गैलरी

Hindi News घनुडीह में सीआइएसएफ-ग्रामीण भिड़े, फायिरग

घनुडीह में सीआइएसएफ-ग्रामीण भिड़े, फायिरग

घनुडीह ओपी अंतर्गत सीकेडब्ल्यू साइडिंग में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों और सीआइएसएफ जवानों के बीच भिड़ंत हुई। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की गयी। छह राउंड गोलियां चलीं। पत्थरबाजी में चार सीआइएसएफ जवान सहित...

 घनुडीह में सीआइएसएफ-ग्रामीण भिड़े, फायिरग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

घनुडीह ओपी अंतर्गत सीकेडब्ल्यू साइडिंग में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों और सीआइएसएफ जवानों के बीच भिड़ंत हुई। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की गयी। छह राउंड गोलियां चलीं। पत्थरबाजी में चार सीआइएसएफ जवान सहित कई ग्रामीण घायल हुए। घटना के बाद करीब झरिया-बलियापुर मार्ग जाम कर दिया गया। बाद में प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप से जाम हटा। इसके बावजूद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आरोप है कि घटना की शुरुआत सीआइएसएफ जवानों द्वारा बीसीकेयू नेता राजेन्द्र पासवान की पिटाई से हुई। राजेन्द्र के अनुसार वह शौच करने के लिए गया हुआ था। इसी बीच जवानों ने कोयला चोरी का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी। खबर पाकर ग्रामीण जुट गये। जवानों को घेर लिया। पत्थरबाजी शुरू हो गयी। इसी बीच कुछ भागकर घनुडीह कैंप में खबर दी। कैंप में मौजूद जवान साइडिंग में पहुंच गये। यहां पर दोनों तरफ से पत्थरबाजी की गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें