फोटो गैलरी

Hindi News रेडियोलॉजी विभाग सुविधा देने में अक्षम: एक मशीन से हो रहा काम

रेडियोलॉजी विभाग सुविधा देने में अक्षम: एक मशीन से हो रहा काम

एनएमसीएच में रडियोलॉजी विभाग संसाधन एवं आधुनिक मशीन युक्त होते हुए भी मरीजों को इसका लाभ देने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रहा है। महज एक एक्सर मशीन ही रडियोलॉजी विभाग के अस्तित्व को बनाए रखी है जबकि...

 रेडियोलॉजी विभाग सुविधा देने में अक्षम: एक मशीन से हो रहा काम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएमसीएच में रडियोलॉजी विभाग संसाधन एवं आधुनिक मशीन युक्त होते हुए भी मरीजों को इसका लाभ देने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रहा है। महज एक एक्सर मशीन ही रडियोलॉजी विभाग के अस्तित्व को बनाए रखी है जबकि विभाग में तीन एक्सर मशीन है।ड्ढr ड्ढr सिटी स्कैन ने स्थापना के दो वर्ष पूर किए, अल्ट्रासाउंड मशीन भी खराब पड़ी है जबकि इसने भी स्थापना का एक वर्ष पूरा किया। हालांकि बीच-बीच में अपने आप ठीक होकर मरीजों को लाभ प्रदान करती है। वर्तमान में विगत दस दिनों से अल्ट्रासाउंड मशीन पूरी तरह से ठप है। विदित हो कि उपचार का पहला चरण पैथोलॉजी एवं रडियोलॉजी विभाग कहलाता है। दुर्भाग्यवश यह विभाग अभी भी मरीजों को पूर्ण सुविधा देने में असक्षम है। सिटी स्कैन मशीन अस्पताल प्रशासन, रडियोलॉजी विभाग एवं आपूर्तिकर्ता के पचड़े से निकल नहीं पा रही है।ड्ढr ड्ढr दो वर्ष पूर्व डेढ़ करोड़ की मशीन से मुश्किल से एक दर्जन मरीज को लाभ मिल पाया है। इसके अभाव में मरीजों को पीएमसीएच में भेजा जा रहा है। अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापना के बाद कुछ दिन ठीक चलती है परंतु जल्दी ही खराब हो जाती है।ड्ढr इस संबंध में नए विभागाध्यक्ष डा. जी.एन. सिंह व अधीक्षक डा. एन.पी. यादव ने बताया कि इसे ठीक कराने के लिए आपूर्तिकर्ता को सूचित किया गया है। इसके लिए आपूर्तिकर्ता का बीस फीसदी पेमेंट भी रोका गया है। हालांकि विभागाध्यक्ष डा. ललित कुमार द्वारा आपूर्ति मशीन पर तकनीकी मामले में गड़बड़ी पर कई बार अंगुली उठाई गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें