फोटो गैलरी

Hindi News स्वाइन फ्लू की किट10 जिलों में पहुँची

स्वाइन फ्लू की किट10 जिलों में पहुँची

स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीाों की जाँच के लिए केंद्र सरकार ने 10 जिलों में विशेष किट भेजी है। यह किट मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय पहुँच गई। यह किट ऐसी है जिसका इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही किया जा...

 स्वाइन फ्लू की किट10 जिलों में पहुँची
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीाों की जाँच के लिए केंद्र सरकार ने 10 जिलों में विशेष किट भेजी है। यह किट मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय पहुँच गई। यह किट ऐसी है जिसका इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है।ड्ढr करीब पाँच हाार किट की पहली खेप मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय पहुँच गई। इसमें विशेष किस्म के जूते, कपड़े, ग्लब्स और मास्क आदि है। यह किट एयरपोर्ट व अस्पताल में संदिग्ध मरीाों की जाँच करने वाली डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को दी जाएगी। लखनऊ के अलावा यह किट वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, मथुरा, कुशीनगर, नोएडा, लखीमपुर व गाजियाबाद भेजी जा रही है। यह किट स्वाइन फ्लू के वायरस से बेअसर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें