फोटो गैलरी

Hindi News सेवानिवृत्त कर्मचारी कार्मिक निदेशक से मिले

सेवानिवृत्त कर्मचारी कार्मिक निदेशक से मिले

एचइसी सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल एचइसी के कार्मिक निदेशक से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अध्यक्ष मुख्तार सिंह कर रहे थे। उन्होंने प्रबंधन से कहा कि राज्य सरकार से पैकेा मिलने की...

 सेवानिवृत्त कर्मचारी कार्मिक निदेशक से मिले
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एचइसी सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल एचइसी के कार्मिक निदेशक से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अध्यक्ष मुख्तार सिंह कर रहे थे। उन्होंने प्रबंधन से कहा कि राज्य सरकार से पैकेा मिलने की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब सिर्फ चेक आना ही बाकी रह गया है। उन्होंने प्रबंधन से आग्रह किया कि जसे ही प्रबंधन को राज्य सरकार का पैसा मिले बुजूर्ग कर्मचारियों के बकाये का भुगतान कर दिया जाय।ड्ढr सप्लाई कामगारों को स्थायी करने की मांगड्ढr हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स युनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने पांच वर्षो के वेतन पुनरीक्षण, सप्लाई कामगारों को स्थायी करने की मांग को लेकर केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री संतोष मोहन देव से मिले। उन्होंने मंत्री से मांग किया कि अभी हाल में प्रोन्नति नीति से वंचित कामगारों को प्रमोशन दिया जाये एवं से तक का एरियर भुगतान जलद कराने की पहल की जाये। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इन सब मुद्दों पर 15 जनवरी को मुख्यालय के समक्ष आमसभा होगी। इस आमसभा में उन्होंने अधिक से अधिक कामगारों से भाग लेने की अपील की है।ड्ढr स्टेटिस्टकल सोसायटी की बैठक संपन्नड्ढr झारख्ांड स्टेटिस्टकल सोसायटी की बैठक प्रो. एनसीदास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सचिव प्रवीण कुमार गुप्त ने बताया कि राज्य के विकास मं सोसायई सर्वदा तत्पर रहेगी। सांख्यिकी क्षेत्रों में सोसायई का प्रयास होगा कि स्वास्थ्य सूचनांक जिलावार तैयार कर जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों को उपलब करायेगी।ड्ढr शहीद सप्ताह का समापन आजड्ढr संवाददाता रांचीड्ढr हटिया के बड़कागढ़ में शहीद सप्ताह का समापन आज 11 बजे श्रद्धांजलि देने के उपरांत किया जायेगा।इस मौके पर अमर शहीद पांडेय गनपत राय जी को श्र्रद्धांजलि केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय एवं विधायक गोपाल शरण नाथ शाहदेव भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर छोटज्ञनागपुरी वीर रस से भरा गीत गोविन्द का कार्यक्रम भी होगा। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें