फोटो गैलरी

Hindi News बिस्कोमान मामला :जवाब दाखिल करने का आदेश

बिस्कोमान मामला :जवाब दाखिल करने का आदेश

बिस्कोमान के निदेशक मंडल से हटाए गए सुनील कुमार सिंह के मामले में पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आगामी 20 जनवरी तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। मंगलवार को न्यायमूर्ति रमेश कुमार दत्ता की एकलपीठ...

 बिस्कोमान मामला :जवाब दाखिल करने का आदेश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिस्कोमान के निदेशक मंडल से हटाए गए सुनील कुमार सिंह के मामले में पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आगामी 20 जनवरी तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। मंगलवार को न्यायमूर्ति रमेश कुमार दत्ता की एकलपीठ ने मामले पर सुनवाई की। आवेदक के वकील का कहना था कि गत सोमवार को आनन फानन में सरकार श्री सिंह के निदेशक मंडल से हटा दिया। अदालत ने सरकार को हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया। किसी ने स्वागत तो किसी ने की निंदाड्ढr पटना (का.सं.)। बिस्कोमान बोर्ड को छह माह के लिए सरकार द्वारा निलंबित किए जाने के फैसले का किसी संगठन ने स्वागत किया है तो किसी ने निंदा। बिस्कोमान कर्मचारी संघ ने सरकार के इस कदम को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि अब यहां के कर्मचारी भयमुक्त रहेंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति में इन कर्मचारियों ने कहा है कि अब बहन बेटियों की अर्थी नहीं बल्कि डोली उठेगी। इधर क्षत्रीय सेवा महासंघ ने सरकार के इस कदम पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि नीतीश सरकार एक खास जाति का विरोधी है जिसके कारण बिस्कोमान के निर्देशक मंडल को भंग किया गया। नामांकन पत्र दाखिल कियाड्ढr पटना (सं.सू.)। पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक नेता सह सीनेट सदस्य डा. सुधाकर प्रसाद ने सिंडिकेट सदस्य पर चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। श्री प्रसाद ने छह: सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके समर्थक भी मौजूद थे।ड्ढr ड्ढr तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारीड्ढr पटना (सं.सू.)। केन्द्रीय अन्वेसन ब्यूरो ने मंगलवार को तीन प्रतिष्ठनों पर छापेमारी की। ब्यूरो की टीम ने बालाजी पेपर, नेशनल पेपर और मरकना मार्बल की दुकानों पर अधिकारियों ने धावा बोला। अधिकारियों ने बताया कि जांच चल रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कम टैक्स देने की वजह से प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई है। छापेमारी में तीनों प्रतिष्ठनों के बुक ऑफ एकाउंट्स (बहीखाता)में दर्शाये गये माल और गोदाम में दर्शाये गए माल का मिलान किया जा रहा है। इसमें कोई अंतर आने के बाद ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी। केन्द्रीय अन्वेशन ब्यूरो के अलावा अंचन विभाग के अधिकारी भी छापेमारी में मौजूद थे।ड्ढr ड्ढr लेट से आए विमानड्ढr पटना (हि.प्र.)। दिल्ली और कोलकाता से पटना आनेवाले विमानों में मंगलवार को भी विलम्ब हुआ। जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर जेटलाइट का कोलकाता-पटना-कोलकाता विमान एस 2-6351 ढाई घंटे विलम्ब से आया। एयर इंडिया का दिल्ली-पटना-दिल्ली विमान आईसी 40एक घंटे जबकि आईसी 407 अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे लेट आया।ड्ढr ड्ढr उद्यान में बच्चों ने मस्ती कीड्ढr पटना (सं.सू.)। बचपन प्ले स्कूल के बच्चों को मंगलवार को संजय गांधी जविक उद्यान में घुमाया गया। उद्यान में बच्चों ने जमकर मस्ती की। साथ ही उद्यान में पिकनिक का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के निर्देशिका प्रियंबदा सहित शिक्षक भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें