फोटो गैलरी

Hindi News पत्रकार की बाइक का सामान चोरी

पत्रकार की बाइक का सामान चोरी

लगता है दानापुर में पत्रकार अब चोरों और अपराधियों के निशाने पर हैं। पत्रकार राकेश प्रवीर के साथ हुई घटना में दानापुर पुलिस कुछ कर पाती। इससे पहले सोमवार की रात चोरों ने पत्रकार मनोज कुमार के घर को...

 पत्रकार की बाइक का सामान चोरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लगता है दानापुर में पत्रकार अब चोरों और अपराधियों के निशाने पर हैं। पत्रकार राकेश प्रवीर के साथ हुई घटना में दानापुर पुलिस कुछ कर पाती। इससे पहले सोमवार की रात चोरों ने पत्रकार मनोज कुमार के घर को निशाना बनाया। बड़े आराम से घर के बदामदे में खड़ी नई पल्सर गाड़ी के सामान खोल लिये। पीड़ित पत्रकार थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मनोज ने बताया कि बीती रात पल्सर बाइक घर के बरामदे में रोज की तरह खड़ा किया, सुबह देखा तो बाइक की टंकी, बैट्री, हेडलाइट, सीट, डीस, वाइफर समेत अन्य सामान गायब है। इस संबंध में थानेदार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।ड्ढr ड्ढr सीनियर एसपी ने की जांच पड़तालड्ढr दानापुर (हि.प्र.)। पत्रकार राकेश प्रवीर के घर हुए डकैती कांड की जांच पड़ताल करने मंगलवार को सीनियर एसपी अमित कुमार आये। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी ने अब तक हुइ्र्र जांच पड़ताल से असंतुष्ट थे। पूछताछ में पत्रकार की पत्नी के मुंह से खून निकलता देख आश्चर्यचकित हो घटना में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही।ड्ढr ड्ढr मुख्यमंत्री के दावों की हवा निकल गईड्ढr दानापुर (हि.प्र.)। रात बारह बजे तक महिलाएं, बच्चे को घूमने की बात कहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार स्वयं घूम कर देखें तो मालूम हो जायेगा कि उनकी दावों की हवा किस तरह निकल चुकी है। उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने मंगलवार को कहीं। वे पत्रकार राकेश प्रवीर के घर की घटना की जानकारी लेते हुए उक्त बातें कहीं।ड्ढr ड्ढr बिजली चोरी में 2 लाख 32 हाार रु. जुर्मानाड्ढr दानापुर (हि.प्र.)। बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार क ो एक उपभोक्ता पकड़ाया जिस पर दो लाख 32 हाार जुर्माना लगाया गया। सहायक विद्युत इांीनियर अरविंद कुमार ने शाहपुर थाने में मुबारकपुर के पिंटू कुमार पर मीटर मंे छेड़छाड़ कर आटा चक्की, चूड़ा मिल चलाने का आरोप लगाया है, और बतौर जुर्माना दो लाख 32 हाार रुपया लगाया है। छापेमारी में पेसू के टास्क फोर्स साथ थे।ड्ढr ड्ढr निजी बिजली मिस्त्रियों ने दिया धरना, हड़ताल की धमकी दीड्ढr बिहटा (ए.सं.)। बिजली विभाग के गैर जिम्मेदाराना कार्य एवं मनमानी से आहत प्राइवेट बिजली मिस्त्रियों एवं विपत्र वितरकों ने पावर स्टेशन बिहटा के प्रांगण में बिहार स्टेट इलेक्िट्रक सप्लाई वकर्स यूनियन दक्षिणी मंदिरी के बैनर तले एक आक्रोशपूर्ण धरना दिया। धरना के माध्यम से कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की जिससे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। निजी वर्कर्स की शिकायत थी कि अधिकारी लोग जान बूझकर सरकार को उनकी सूची उपलब्ध नहीं करा रहे हैं ताकि बहाली का काम बाधित रहे एवं इनका पारिश्रमिक भुगतान न होने पाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें