फोटो गैलरी

Hindi News यूएस : नदी में उतरा विमान, बड़ा हादसा टला

यूएस : नदी में उतरा विमान, बड़ा हादसा टला

अमेरिका में 155 यात्रियों को ले जा रहे यूएस एयरवेज के एक विमान को गुरूवार को पक्षियों के झुंड से टकराने के बाद आपातस्थिति मंे न्यूयार्क की हडसन नदी में उतारना पड़ा। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल...

 यूएस : नदी में उतरा विमान, बड़ा हादसा टला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में 155 यात्रियों को ले जा रहे यूएस एयरवेज के एक विमान को गुरूवार को पक्षियों के झुंड से टकराने के बाद आपातस्थिति मंे न्यूयार्क की हडसन नदी में उतारना पड़ा। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक विमान न्यूयार्क से नॉर्थ कैरोलीना के चालर्ोट जा रहा था। इसमें 150 यात्री और चालकदल के पांच सदस्य सवार थे। न्यूयार्क के ला गार्डिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान पक्षियों के एक झुंड से टकरा गया और उसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया। लेकिन पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए एयरबस 320 विमान को मैनहट्टन के पास हडसन नदी के तेज बहाव में सुरक्षित उतार लिया। विमान काफी तेजी से पानी से टकराया था जिससे कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई। राहतकर्मियों ने नौकाआें के सहारे तत्काल सभी यात्रियों को नदी में आधा डूबे विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। न्यूयार्क के गवर्नर डेविड पेटरसन ने एक संवाददाता सम्मेलन में विमान के पायलट चेस्ली सलनबर्गर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आज हडसन में एक चमत्कार हुआ। सलनबर्गर ने बिना किसी इंजन के विमान को सुरक्षित उतार लिया। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी व्यावसायिक विमान को बिना नुकसान पहुंचाए नदी की तेज धार में उतारना असाधारण काम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें