फोटो गैलरी

Hindi News तीन भारतीयों समेत पोत अगवा

तीन भारतीयों समेत पोत अगवा

समुद्री डाकुओं ने एक और जहाज को अगवा कर तीन भारतीयों को बंधक बना लिया है। नौसेना ने कहा है कि वह अपने लोगों को छुड़ाने की पूरी कोशिश करगी।ड्ढr अगवा लोगों के घरवालों ने बताया कि ‘एमवी अल्फा मनयारा’...

 तीन भारतीयों समेत पोत अगवा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

समुद्री डाकुओं ने एक और जहाज को अगवा कर तीन भारतीयों को बंधक बना लिया है। नौसेना ने कहा है कि वह अपने लोगों को छुड़ाने की पूरी कोशिश करगी।ड्ढr अगवा लोगों के घरवालों ने बताया कि ‘एमवी अल्फा मनयारा’ जहाज का नौ जनवरी को अपहरण हुआ था। जहाज के कैप्टन और इांीनियर के साथ-साथ चालक दल का एक सदस्य भी भारतीय है। नेवी प्रमुख एडमिरल सुरीश मेहता ने कहा-‘जहाज पर केन्या का कोई नहीं है। लेकिन जहाँ तक मेरी जानकारी है उस पर तीन भारतीयों के अलावा मछुवार हो सकते हैं।’ उन्होंने बताया-‘अदन की खाड़ी में तैनात भारतीय जहाज केन्याई तट के आसपास गश्त के लिए नहीं जाते हैं।’ बंधकों में एक पालास्वामी सरवन हैं। उनके भाई जॉर्ज ने बताया कि डाकुओं ने आठ केन्याई नाविकों को छोड़ दिया है। हमें अपहरण की सूचना एक दिन बाद मिली। ड्ढr एचडीएफसी होम लोन सस्ताड्ढr नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने नए होम लोन पर ब्याज दरं घटा दी हैं। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है। बैंक के अनुसार 30 लाख रुपए तक होम लोन वालों के लिए फ्लोटिंग रट की ब्याज दर प्रतिशत होगी, जबकि इससे बड़े ऋण पर 10.75 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूला जाएगा।ड्ढr ड्ढr बाजारों ने पलटी मारीड्ढr मुंबई। विश्व के शेयर बाजारों में तेजी तथा अमेरिका सरकार के बैंक ऑफ अमेरिका को और राहत देने के समाचारों के बीच देश के शेयर बाजारों ने जोरदार छलांग लगाई। सेंसेक्स 277 तथा निफ्टी अंक ऊंचे बंद हुए। मुंबई रणजी चैंपियनड्ढr हैदराबाद (वार्ता)। मुंबई ने अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर साबित करते हुए गत उपविजेता यूपी को पांचवे और अंतिम दिन 243 रन से रौंद 38वीं बार रणजी चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। पेज 17ड्ढr ड्ढr आईसीसी ने गलती सुधारीड्ढr दुबई (एजेंसी)। एक बार फिर विश्व क्रिकेट में भारतीयां का दबदबा साबित हा गया। लिहाजा आईसीसी न आनन-फानन मं नई सूची सर्वकालिक श्रष्ठ बल्लबाजों की नई सूची मं सचिन चौथ स्थान पर रखा है। पर गावस्कर टॉप टेन में नहीं हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें