फोटो गैलरी

Hindi News सुरक्षा की कवायद, 42 बीटों में बंटे दो थाने

सुरक्षा की कवायद, 42 बीटों में बंटे दो थाने

राजधानी में अपराध रोकने के लिए पटना पुलिस ने नई कवायद शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में डीआईाी सह एसएसपी अमित कुमार ने मॉडल के रूप में यह प्रयोग कदमकुआं व पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के लिए किया।...

 सुरक्षा की कवायद, 42 बीटों में बंटे दो थाने
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में अपराध रोकने के लिए पटना पुलिस ने नई कवायद शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में डीआईाी सह एसएसपी अमित कुमार ने मॉडल के रूप में यह प्रयोग कदमकुआं व पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के लिए किया। इन दोनों थाना क्षेत्रों को 42 बीट में बांटा गया है जिसमें कदमकुआं में 27 बीट (क्षेत्र) तथा पाटलिपुत्र में 15 बीट (6 क्षेत्र) हैं। इसके लिए दोनों थानों के 42 आरक्षी व 15 एसआई तथा एएसआई के बीच एसएसपी ने बीट का बंटवारा कर दिया। बीट इचार्ज को अपने इलाके के निवासियों, मकान, शराब दुकान बाहुबलियों के आवास, व्यवसायिक, शैक्षणिक, होटल व अन्य संस्थान आदि के बार में पूरी जानकारी रखने के साथ ही रोाना कम से कम 10 लोगों से मुलाकात करने व उनका हालचाल हस्ताक्षर के साथ लेना है। बीट प्रभारी इसकी रिपोर्ट थानाध्यक्ष या एरिया अफसर को देंगे। 30 जून तक शहर के सभी थानों में यह व्यवस्था की जाएगी। एसएसपी के अनुसार इसका मकसद इलाके में अपराध पर अकुंश तो लगाना है ही इसके अलावा छोटी -छोटी बातों के लिए होने वाली विवादों को सलटा कर लोगों के बीच आपसी सौहार्द कायम करना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें