फोटो गैलरी

Hindi News सत्यम बोर्ड की बैठक, वित्तीय स्थिति पर होगी नजर

सत्यम बोर्ड की बैठक, वित्तीय स्थिति पर होगी नजर

वित्तीय अनियमितता की शिकार हुई सॉफ्टवेयर कंपनी सत्यम कंप्यूटर सर्विसिज के लिए सरकार द्वारा नियुक्त निदेशकों की बैठक शनिवार को शुरू हो गई। बैठक का उद्देश्य कंपनी के कर्मचारियों के वेतन और अन्य जरूरी...

 सत्यम बोर्ड की बैठक, वित्तीय स्थिति पर होगी नजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्तीय अनियमितता की शिकार हुई सॉफ्टवेयर कंपनी सत्यम कंप्यूटर सर्विसिज के लिए सरकार द्वारा नियुक्त निदेशकों की बैठक शनिवार को शुरू हो गई। बैठक का उद्देश्य कंपनी के कर्मचारियों के वेतन और अन्य जरूरी खर्चो के लिए तुरंत धन की व्यवस्था करना है। बैठक में कंपनी के दिन प्रतिदिन के कामकाज के संचालन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकरी (सीईओ) की नियुक्ित पर भी चर्चा होगी। देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टेवयर कंपनी सत्यम बिना सीईओ के संचालित हो रही है। कंपनी के संस्थापक बी रामालिंगा राजू द्वारा 70 अरब रुपये की धोखाधड़ी स्वीकार करने के बाद इसके वरिष्ठ अधिकारियों का एक समूह जिम्मेदारी लेने से पीछे हट रहा है। राजू, उनके भाई बी रामा राजू और मुख्य वित्तीय अधिकारी वदलामनी श्रीनिवास को गिरफ्तार कर 23 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सत्यम के एक प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड के सभी छह निदेशक बैठक में भाग ले रहे हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें