फोटो गैलरी

Hindi News रवींद्र जड़ेजा टीम इंडिया में, चोटिल भज्जी बाहर

रवींद्र जड़ेजा टीम इंडिया में, चोटिल भज्जी बाहर

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा हरफनमौला रवीन्द्र जड़ेजा श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में पहली बार जगह बनाने में सफल रहे जबकि चोटिल स्पिनर हरभजन सिंह को इस श्रंखला के लिए...

 रवींद्र जड़ेजा टीम इंडिया में, चोटिल भज्जी बाहर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा हरफनमौला रवीन्द्र जड़ेजा श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में पहली बार जगह बनाने में सफल रहे जबकि चोटिल स्पिनर हरभजन सिंह को इस श्रंखला के लिए विश्राम दिया गया है। कृष्णमाचारी श्रीकांत की अध्यक्षता में रविवार को मुंबई में हुई राष्ट्रीय चयनसमिति की बैठक में इस दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया। चयनकर्ताआें ने रणजी ट्राफी में सर्वाधिक 42 विकेट लेने और 700 से अधिक रन भी बनाने वाले सौराष्ट्र के खिलाड़ी जड़ेजा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम देते हुए ‘टीम इंडिया’ में जगह देने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार टीम में वापसी करने में सफल रहे जबकि ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके अलावा चयनकर्ताआें ने पठान बंधुआें यूसुफ और इरफान को टीम में बनाए रखा है। भारतीय टीम 26 जनवरी को श्रीलंका पहुंचेगी और दाम्बुला में 28 और 30 जनवरी को पहले दो वनडे मैच खेलेगी। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दो और पांच फरवरी को क्रमश: तीसरा तथा चौथा वनडे मैच खेला जाएगा। पांचवां और अंतिम वनडे कोलंबो के ही सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान में आठ फरवरी को खेला जाएगा। इसके अलावा दस फरवरी को दोनों टीमों के बीच एकमात्र ट्वेंटी20 मैच भी कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम इस प्रकार है: महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान) सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, यूसुफ पठान, जहीर खान, इशांत शर्मा, मुनफ पटेल, रवीन्द्र जडेजा, प्रवीण कुमार, इरफान पठान और प्रज्ञान आेझा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें