फोटो गैलरी

Hindi News पुस्तक मेले में इंस्टालमेंट पर भी बिक रहीं किताबें

पुस्तक मेले में इंस्टालमेंट पर भी बिक रहीं किताबें

अब किताबें भी इंस्टालमेंट पर उपलब्ध हैं। बदलते बाजार का कोई यह कोई नया फंडा नहीं है। पर, किताबों को इंस्टालमेंट पर बेचने का तरीका रोचक जरूर है। मंदी के इस दौर में विक्रेता अपने सामान को बेचने के लिए...

 पुस्तक मेले में इंस्टालमेंट पर भी बिक रहीं किताबें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अब किताबें भी इंस्टालमेंट पर उपलब्ध हैं। बदलते बाजार का कोई यह कोई नया फंडा नहीं है। पर, किताबों को इंस्टालमेंट पर बेचने का तरीका रोचक जरूर है। मंदी के इस दौर में विक्रेता अपने सामान को बेचने के लिए तरह-तरह की जुगत लगा रहे हैं। इसी की एक कड़ी के रूप में यहां जिला स्कूल परिसर में चल रहे पुस्तक मेले में प्रयोग शुरू किया गया है। नॉलेज फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय पुस्तक मेले में महंगी किताबों को बेचने का यह फंडा ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। द न्यू बुक कार्नर, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय पब्लिशर्स की महंगी पुस्तकें बेची जा रही हैं, में तीन हाार से लेकर 20 हाार तक की पुस्तकें उपलब्ध हैं। हिस्ट्री, जियोग्राफी, आर्किटेक्चर, एनाटॉमी की पुस्तकों के साथ कई वैसी पुस्तकें यहां उपलब्ध हैं, जो आम दिनों में सामान्य तौर पर बाजार में नहीं मिलती। द न्यू बुक कार्नर के दीप्तो मुखर्जी कहते हैं कि चूंकि मेले में ग्राहक अधिक पैसे लेकर नहीं आते, ऐसे में इंस्टालमेंट पर बुक उपलब्ध करवा देने से उन्हें काफी सुविधा मिल जाती है। हां किताब की कीमत के आधार पर उन्हें 25 से 30 प्रतिशत रुपये जरूर देने होते हैं। फिर कुछ कोरम पूरा कर पुस्तक उन्हें उपलब्ध करा दी जाती है।ड्ढr प्रतियोगिताओं का आयोजनड्ढr रांची। पुस्तक मेले में रविवार को चटपट काटरून बनाओ और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता में नीलम, प्रीति, ज्योति, अलका, चांदनी, अनामिका, राजेश्वरी व अन्य ने भाग लिया। 1 जनवरी को नृत्य, गायन और पेंटिंग प्रतियोगिता होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें