फोटो गैलरी

Hindi News देश में खुलेंगे 20 आतंकवाद निरोधक स्कूल

देश में खुलेंगे 20 आतंकवाद निरोधक स्कूल

ेन्द्र सरकार ने आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए देशभर में आतंकवाद निरोधी 20 स्कूल स्थापित करने का फैसला किया है। इनमें से चार पूवर्ोत्तर क्षेत्रों में होंगे। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो...

 देश में खुलेंगे 20 आतंकवाद निरोधक स्कूल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेन्द्र सरकार ने आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए देशभर में आतंकवाद निरोधी 20 स्कूल स्थापित करने का फैसला किया है। इनमें से चार पूवर्ोत्तर क्षेत्रों में होंगे। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक के कौशिक ने सोमवार को गुवाहाटी में संवाददाताआें को बताया कि इन स्कूलों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही केन्द्र सरकार इनमें विशेष प्रशिक्षण के लिए कमांडों प्रशिक्षण संस्थान और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से प्रशिक्षकों की सेवाएं भी उपलब्ध कराएगी। ब्यूरो देश की पुलिस की कार्यप्रणाली और मानदंड निर्धारण के साथ ही आधुनिकीकरण करने की नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है। वर्तमान में मिजोरम के वैरांगटे में सेना द्वारा संचालित आतंकवाद निरोधक और छापामार युद्ध स्कूल ही ऐसे दो स्कूल हैं जहां आतंकवाद निरोधक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन स्कूलों में अमरीका, उक्रेन और अन्य अनेक देशों के सशस्त्र बलों ने प्रशिक्षण लिया है। मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले के बाद केन्द्र सरकार ने सभी महानगरों में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के केन्द्र और आतंकवाद निरोधक 20 स्कूल स्थापित करने का निश्चय किया था। कौशिक ने बताया कि ब्यूरो ने हाल ही की देशव्यापी समीक्षा के बाद देश भर के पुलिस कर्मियों के बुलेट प्रूफ जैकेट की फिर से डिजाइन तैयार करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि जैकेट आमतौर पर सेना से खरीदे जाते हैं लेकिन हाल ही में गुणवत्ता आकलन के बाद पाया गया कि मुठभेड़ का सामना करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए जैकेट में कुछ बदलाव आवश्यक हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें