फोटो गैलरी

Hindi News सीमित उठापटक के बीच बाजार मे में मामूली बढ़त

सीमित उठापटक के बीच बाजार मे में मामूली बढ़त

सीमित उठापटक वाले कारोबारी दिन में बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स छह अंक तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18 अंक ऊंचा बंद हुआ। एशियाई शेयर बाजारों में भी सीमित उठापटक थी। कंपनियों...

 सीमित उठापटक के बीच बाजार मे में मामूली बढ़त
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीमित उठापटक वाले कारोबारी दिन में बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स छह अंक तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18 अंक ऊंचा बंद हुआ। एशियाई शेयर बाजारों में भी सीमित उठापटक थी। कंपनियों के परिणामों की चिंता में देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले दिन सीमित उठापटक वाले कारोबार में मामूली बढ़त दर्ज की गई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स छह अंक तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18 अंक ऊंचा बंद हुआ। बाजार सूत्रों के अनुसार कई बड़ी कंपनियों के आने वाले परिणामों को लेकर चिंता बनी हुई है। एशियाई शेयर बाजारों में भी सीमित उठापटक थी। सोमवार को सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स शुक्रवार के अंक की तुलना में अंक पर मजबूत खुला और इसमें अधिक उठापटक नहीं दिखी। सोमवार को ऊंचे में 0अंक तक चढ़ने के बाद अंक तक गिरने के बाद सेंसेक्स समाप्ति पर 5.अंक अर्थात 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त से अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 17.75 प्रतिशत अर्थात 0.63 प्रतिशत बढ़कर 2846.20 अंक पर बंद हुआ। सत्र की शुरुआत में यह पहले के 2828.45 अंक के मुकाबले 2828.70 अंक पर खुला और 2868.20 अंक तक चढ़ने के बाद 2810 अंक तक गिरा। बीएसई के अन्य सूचकांकों में मिडकैप में 16.70 अंक तथा स्मालकैप में 38.6अंक की बढ़त दर्ज की गई। एफएमसीजी, आटो, हैल्थकेयर, आईटी और बैंकेक्स सूचकांक नीचे आए जबकि अन्य में बढ़त रही। निफ्टी मिडकैप 0.33 प्रतिशत और जूनियर 0.82 प्रतिशत ऊंचे बंद हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें