फोटो गैलरी

Hindi News इस्लामिक सेंटर पर ‘भाजपा’ का कब्जा

इस्लामिक सेंटर पर ‘भाजपा’ का कब्जा

राजधानी के शिक्षित और सम्पन्न मुसलमानों के गढ़ इंडिया इस्लामिक सेंटर दौबारा सिराजद्दीन कुरैशी पांच बरसों के लिए फिर इसके सदर बन गए। उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान...

 इस्लामिक सेंटर पर ‘भाजपा’ का कब्जा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी के शिक्षित और सम्पन्न मुसलमानों के गढ़ इंडिया इस्लामिक सेंटर दौबारा सिराजद्दीन कुरैशी पांच बरसों के लिए फिर इसके सदर बन गए। उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद को 500 मतों से हरा दिया। कुरैशी को और खुर्शीद को 488 मत मिले। पहले माना जा रहा था कि मुकाबला कड़ा होगा लेकन अंत में यह एकतरफा ही साबित हुआ। कुरैशी की विजय इसलिए और भी खास रही क्योंकि उनके पैनल के 13 में से 12 सदस्यों को मतदाताओं का विश्वास हासिल हुआ। कुल जमा 2100 में से 1500 सदस्यों ने अपना मत दिया। सलमान पैनल से एक मात्र सफल उम्मीदवार मूसा राा रहे। वे पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। रविवार रात करीब पौने बारह बजे नतीजों का ऐलान किया गया। इससे पहले दिन में मतदान के वक्त जामा मसिद के इमाम अहमद बुखारी और अखिल भारतीय इमाम महासंघ के महासचिव और भाजपा से जुड़े हुए उमेर इलयासी भी कुरैशी के हक में खुल्लम-खुल्ला प्रचार में जुटे हुए थे। कुरैशी पैनल के समर्थन में देवबंद के दारूल उलूम के नाजिम मौलाना सालिक कासमी ने भी अपील की थी। यानी कि कथित रूप से भाजपा के समर्थित पैनल को धार्मिक मुसलमानों का भी समर्थन मिला। खैर, उपाध्यक्ष पद पर बड़ा उलट-फेर देखने में आया। इस पद पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खासमखास समझे जाने वाले कमाल फारूकी को कुरैशी पैनल के उम्मीदवार सफदर खान ने बुरी तरह से शिकस्त दी। सफदर खान को 1101 फारूकी को मात्र 455 मत ही मिल पाए। अंतिम नतीजों का एलान होने से पहले ही सलमान खुर्शीद और कमाल साहब अपनी कार पर बैठकर घर के लिए निकल गए थे। सूत्रों का कहना है कि सलमान खुर्शीद के पैनल को मतदाताओं ने इसलिए भी खारिा कर दिया कि क्योंकि इनकी कैम्पन पूरी तरह से नकारात्मक थी। वे अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बार-बार यह आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने इस्लामिक सेंटर को पिछड़े मुसलमानों (पढ़े कुरैशी-अंसारी) के गढ़ में तब्दील कर दिया है। यह भी आरोप तैरता रहा कि कुरैशी पैनल का संबंध भाजपा और संघ परिवार से है। उमेर इलियासी ने कहा कि उनके लिए सलमान-कमाल बार-बार कह रहे थे कि वे भाजपा और इजराईल के समर्थक हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें