फोटो गैलरी

Hindi Newsमतगणना के दौरान आगरा में बवाल

मतगणना के दौरान आगरा में बवाल

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आगरा को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बृजलाल ने बताया कि आगरा में मतगणना...

मतगणना के दौरान आगरा में बवाल
एजेंसीFri, 29 Oct 2010 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आगरा को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बृजलाल ने बताया कि आगरा में मतगणना के दौरान एक केन्द्र पर कुछ लागों ने बवाल करने की कोशिश की जिसे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर नियंत्रित कर लिया। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मतगणना वहां भी सम्पन्न हो गई।
 
मतगणना का दूसरा चरण आगामी शनिवार को होगा। इससे पहले 11. 14. 22 और 25 अक्टूबर का चार चरणों में मतदान हुआ था।  एटा और कांशीरामनगर में मतदान दो और नौ नवम्बर को होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें